IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के 2 खिलाड़ी विरोधी टीमों के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन गए हैं, जैसे IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के 2 खिलाड़ी ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने थे. LSG के ये दोनों खिलाड़ियों किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दे रहे हैं. ये खिलाड़ी मिचेल मार्श और निकोलस पूरन हैं.
IPL 2024 में ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने किया था धमाल
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने ओपनिंग करते हुए और हेनरिक क्लासेन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर पिटाई थी की. दोनों बल्लेबाजों ने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था. अब ठीक उसी तरह LSG के लिए ओपनिंग करते हुए मिचेल मार्श और नंबर-3 पर खेलते हुए निकोलस पूरन गेंदबाजों की सिरदर्स बन गए हैं.
IPL 2025 के 4 मैचों में मिचेल मार्श जड़ चुके हैं 3 अर्धशतक
आईपीएल 2025 मिचेल मार्श ने अब तक दमदार फॉर्म दिखाया है. उन्होंने LSG के लिए बल्लेबाजी करते हुए अब तक इस सीजन के 5 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ दिए हैं. मार्श IPL 2025 में अब तक सिर्फ एक ही बार फ्लॉप हुए हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ तीसरे मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे. मार्श के इस सीजन के अब तक 5 मैचों में 265 रन बना चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 81 है. साथ ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 180.27 व औसत 53 का रहा है.
आग उगल रहा है निकोलस पूरन का बल्ला
आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन LSG के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस सीजन पूरन कमाल के फॉर्म में है. उन्होंने अब तक IPL 2025 के 5 मैचों में 288 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. निकोलस पूरन का हाईस्कोर नाबाद 87 रन है. इस सीजन Nicholas Pooran 72 के औसत और करीब 169 रनों की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. पूरन IPL 2025 में अब तक 24 छक्के जड़ चुके हैं जो इस सीजन का एक खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: रोमांचक मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हराया, रिंकू सिंह-रहाणे और वेंकटेश की पारी गई बेकार
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: मैच से पहले ही शार्दुल ठाकुर ने बनाया ये रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम