KKR vs LSG: मैच से पहले ही शार्दुल ठाकुर ने बनाया ये रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम

KKR vs LSG: कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन पहली बार आमने-सामने है. लखनऊ के शार्दुल ठाकुर ने मैच से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shardul Thakur achieves this great feat before kkr vs lsg contest

KKR vs LSG: मैच से पहले ही शार्दुल ठाकुर ने बनाया ये रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम Photograph: (X)

KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के तहत केकेआर अपने घर में खेलने उतरी है. उनके सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती है. दोनों ही टीमें एक से बढ़कर एक हैं. ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा. मैच से पूर्व लखनऊ ने अपने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सम्मानित किया. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने नाम एक अनोखा कीर्तिमान दर्ज कराया है. इसी के साथ शार्दुल दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

Advertisment

शार्दुल ने बनाया रिकॉर्ड

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में अपने 100 मुकाबले पूरे कर लिए. इसी के साथ वह इस आंकड़े को छूने वाले गिने चुने खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में ये क्रिकेटर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. हालांकि शार्दुल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. लखनऊ ने चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था. 

LSG ने किया सम्मानित

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को आईपीएल में 100वां मैच खेलने के लिए सम्मानित किया. मैच से पहले टीम के मेंटर जहीर खान ने उन्हें एक स्पेशल कैप पहनाई. टीम के अन्य खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की. LSG ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसकी वीडियो भी अपलोड की. 

इस सीजन का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 का ये सीजन शार्दुल ठाकुर के लिए काफी कमाल का रहा है. उन्होंने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह कुल 7 विकेट चटकाने में सफल रहे. 34 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए शार्दुल ने कहर बरपाते हुए चार बल्लेबाजों को ढेर किया था. कोलकाता नाईट राइडर्स के सााथ ईडेन गार्डन्स में हो रहे मैच में एक बार फिर टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी. 

यहां देखें वीडियो:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोच की ये बात सुनते ही लोटपोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, मुंबई के खिलाफ बनाया आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान

ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ किस नंबर पर बैटिंग करने आएं धोनी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बताया

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह के खिलाफ कुल इतने छक्के लगा चुके हैं कोहली, यॉर्कर स्पेशलिस्ट को पहले भी कई बार पड़ी है मार

KKR vs LSG LSG vs KKR Shardul Thakur IPL 2025 ipl shardul
      
Advertisment