PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 22वां मैच आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर 219 रन बनाया है. अब चेन्नई को जीत के लिए 220 रन बनाने होंगे. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या ने शानदार शतक लगाया. जबकि शशांक सिंह 52 रन और मार्को यानसेन ने 34 रनों का योगदान दिया. CSK के लिए अलील अहमद और अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मुकेश चौधरी और नूर अहमद को 1-1 सफलता मिली.
पंजाब किंग्स की रही थी खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पंजाब की टीम ने 54 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले मुकेश चौधरी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को खलील अहमद ने बोल्ड किया. अय्यर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 4 रन के निजी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस को खलील अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. नेहाल वढेरा 9 रन और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर चलते बने.
प्रियांश आर्या ने जड़ा तूफानी शतक
पंजाब किंग्स की टीम एक छोड़ पर लगातार विकेट गंवा रही, लेकिन दूसरे छोड़ से प्रियांश आर्या CSK की गेंदबाजों की धुनाई करते रहे. प्रियांश आर्या ने सिर्फ 39 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. यह आईपीएल में उनका पहला शतक है. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. Priyansh Arya ने 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े.
PBKS के लिए आखिरी में शशांक सिंह-मार्को यानसेन ने खेली शानदार पारी
इसके बाद आखिरी में शशांक सिंह और मार्को यानसेन ने तूफानी पारी खेल पंजाब किंग्स का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. शशांक 36 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि मार्को यानसेन ने 19 गेंदों पर 34 रनों की नाबाद पारी खेली.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में जो हाल गेंदबाजों का ओपनिंग और नंबर-3 पर खेलते हुए हेड और क्लासेन ने किया था, IPL 2025 में वो कर रहे हैं मार्श और पूरन
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: रोमांचक मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हराया, रिंकू सिंह-रहाणे और वेंकटेश की पारी गई बेकार