/newsnation/media/media_files/2025/04/09/PqyWUevEJmiHAFTqRib1.jpg)
IPL 2025: 'जाट तो दिमाग से सारे पैदल ही हैं' सहवाग के इस बयान पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं Photograph: (X)
IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग की गिनती विश्व क्रिकेट के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपनी छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में बनाई. भारतीय क्रिकेट के लिए इस खिलाड़ी ने काफी अहम योगदान दिया. आजकल वह कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है. वहीं वीरू विवादों में फंस गए हैं.
विवादों में फंसे वीरेंद्र सहवाग
सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान जाट समुदाय को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की, जिससे फैंस के बीच आक्रोश है. इस वीडियो में सहवाग ने कहा,
'यूपी के जाट अलग हैं, हरियाणा के जाट अलग हैं, राजस्थान के जाट अलग हैं. भाषा का अलग-अलग फर्क है.'
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
ये वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की है. वीरेंद्र सहवाग अन्य दो कमेंटेटर के साथ हरियाणवी कमेंट्री कर रहे थे. उनके जाट समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. आतिफ नाम के एक यूजर ने लिखा, 'घर में घुस के पीटेंगे भाई वो लोग.' वहीं एक अन्य यूजर का कहना था, ''उसने खुद को दिमाग से पैदल कह दिया तो किसी को क्या परेशानी है.'
खुद भी इसी समुदाय से आते हैं
वीरेंद्र सहवाग खुद भी जाट समुदाय से आते हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था. सहवाग को फैंस "नजफगढ़ के नवाब" के नाम में भी जानते हैं. उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 252 वनडे, 19 टी20 मुकाबले खेले. टेस्ट में उनके नाम 49.3 के औसत से 8586 रन दर्ज है. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 23 शतक लगाए हैं. साथ ही उन्होंने दो तिहरे शतक भी लगाए हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में सहवाग ने 15 शतक के साथ 8273 रन ठोके.
यहां देखें वीडियो
On air Virendra Sehwag said,
— Nitish Bharadwaj (@HarUniversity) April 8, 2025
“Uttar Pradesh ke jat ki bhasha alag hain, Rajasthan ke jaat ki bhasha alag, Haryana ke jaat ki bhasha alag hain… lekin dimag se sare paidal hain.”🤣🤣🤣 pic.twitter.com/4USVudfsVV
फैंस का रिएक्शन इस प्रकार है
Usne Khud Ko Dimag Se Paidal Keh Diya To Kisi Jo Kya Pareshani Hai?😅😂
— MaStEr Of DeStRuCtInG InDiA🔨 (@SKSURI7) April 8, 2025
@RandeepHooda माफ़ी मंगवाओ अब।
— Tauseef Ahmad (@tauseef_ind) April 8, 2025
Wth💀 Ghar mei ghus ke pitenge bhai woh log
— atif.reds (@atifreds) April 8, 2025
I am a non jat and i live in haryana with plenty of jat friends. The way he commented about jats to establish a criticism friendly environment about the community so that people don't hold themselves before criticising.
— Rational Ape (@byatzzz) April 8, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने अब तक ठोके हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, लिस्ट में एक ही भारतीय शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पूरन-मार्श का आईपीएल 2025 में जलवा, दोनों ने मिलकर लगाए हैं इन 3 टीमों से ज्यादा छक्के
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 की उम्र में भी धोनी का जवाब नहीं, CSK के लिए आईपीएल 2025 में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बड़े आंकड़े को छूने से महज एक रन दूर सूर्यकुमार यादव, अब तक 2 ही खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा