IPL 2025: पूरन-मार्श का आईपीएल 2025 में जलवा, दोनों ने मिलकर लगाए हैं इन 3 टीमों से ज्यादा छक्के

IPL 2025: निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में आतंक मचा रखा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के दोनों धुरंधरों ने मिलकर अब तक 3 टीमों से ज्यादा छक्के जड़े हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Nicholas Pooran and Mitchell Marsh have collectively hit more sixes than 3 teams in ipl 2025

IPL 2025: पूरन-मार्श का आईपीएल 2025 में जलवा, दोनों ने मिलकर लगाए हैं इन 3 टीमों से ज्यादा छक्के Photograph: (X)

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते दिन केकेआर को उन्हीं के घर में पराजित कर दिया. इसका श्रेय टीम के दो खिलाड़ियों मिचेल मार्श और निकोलस पूरन को जाता है. इन दोनों की धुआंधार पारियों ने उन्हें एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. पूरन और मार्श ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इन दोनों ने मिलकर आईपीएल 2025 में तीन टीमों से ज्यादा छक्के जड़े हैं. इससे उनके दबदबे का पता चलता है.

Advertisment

पूरन और मार्श का आतंक

निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में कुल 5 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24 छक्के लगाए हैं. वहीं मिचेल मार्श ने भी इतने ही मुकाबले खेलकर 15 छक्के जड़े हैं. दोनों ने मिलकर इस सीजन कुल 39 छक्के ठोके हैं. अब तक तीन ऐसी टीमें हैं, जिनके नाम पूरन और मार्श के मुकाबले कम छक्के हैं. लिस्ट में मुंबई इंडियंस (38), चेन्नई सुपर किंग्स (31) और दिल्ली कैपिटल्स (28) शामिल है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 39 छक्के लगाए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में आगे

टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन पहले पायदान पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी ने पांच मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 288 रन जड़े हैं. इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. पूरन का औसत 72 व स्ट्राइक रेट 225 का रहा है. उनका सर्वोच्च स्कोर 87 है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल मार्श काबिज हैं. ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने पांच मैचों की 5 पारियों में 265 रन बनाए हैं.

मार्श के बल्ले से 4 फिफ्टी प्लस पारियां आई हैं. इस सीजन उनका औसत 53 व स्ट्राइक रेट 180.27 का है. 33 वर्षीय खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 81 है. कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध उन्होंने ये तूफानी पारी खेली थी. 

इस दिन दोबारा खेलने उतरेंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम 5 मैचों में तीन मैच जीतने में सफल रही है. उनके कुल 6 अंक हैं. इस टीम का अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 12 अप्रैल को होगा. लखनऊ का इकाना स्टेडियम इसे होस्ट करेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 की उम्र में भी धोनी का जवाब नहीं, CSK के लिए आईपीएल 2025 में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बड़े आंकड़े को छूने से महज एक रन दूर सूर्यकुमार यादव, अब तक 2 ही खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पांच मैचों में 12 कैच छोड़ चुकी है सीएसके, कप्तान ऋतुराज ने हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की

ये भी पढ़ें: Priyansh Arya: ऑक्शन में 3.8 करोड़ मिलने पर उठे थे सवाल, शतक जड़ प्रियांश आर्या ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

IPL 2025 ipl nicholas pooran Mitchell Marsh LSG LSG vs KKR
      
Advertisment