/newsnation/media/media_files/2025/04/09/c818zGtMQaJ60y7IrXUI.jpg)
Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था. टीम इंडिया 12 साल बाद इस खिताब को जीतने में कामयाब हुई थी. ये आयोजन दुबई में हुआ था, इसलिए भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी जो यादें हैं उसमें इस जगह की खास अहमियत है. चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी भी भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. इस खास जर्सी को भारतीय कप्तान ने एक बेहद खास व्यक्ति को भेंट किया है.
रोहित शर्मा ने किसे भेंट की जर्सी
दुबई का क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मख्तूम 2 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान उनसे मुलाकात की और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Indian Captain Rohit Sharma presented the Jersey to Dubai's Crown Prince Sheikh Hamdan bin Mohammed Al Maktoum 🇮🇳 pic.twitter.com/E3gwpAr5el
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
मिला था घर जैसा प्यार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन भारतीय टीम ने अपने सारे मैच दुबई में खेले थे. इस दौरान भारतीय टीम को फैंस का भरपूर समर्थन मिला था. रोहित शर्मा ने भी बयान दिया था कि, दुबई में खेलते हुए उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वे भारत में नहीं हैं. बता दें कि दुबई में भारतीयों की अच्छी संख्या है.
चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था. भारत का ये तीसरा खिताब था. खिताब जीतते ही टीम इंडिया इस इवेंट की सबसे सफल टीम बन गई. भारत सबसे पहले 2002 में श्रीलंका के साथ इस खिताब की संयुक्त विजेता रही थी. इसके बाद 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन रही थी वहीं 2025 में न्यूजीलैंड को हराया. बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2000 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था. इस तरह टीम ने उस हार का बदला भी ले लिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: "लाल लाल हो गया है", प्रिंस शुभमन गिल की स्मार्टनेस पर फिदा हुए यशस्वी जायसवाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन, मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री
ये भी पढ़ें-IPL 2025: GT के खिलाफ मैदान में उतरते ही संजू सैमसन रचेंगे नया इतिहास, बनेगें खास लिस्ट का हिस्सा
ये भी पढ़ें-IPL 2025: जब मौका मिला तो खुद को किया साबित, IPL में रिप्लेसमेंट से स्टार बने ये 3 खिलाड़ी