IPL 2025: GT के खिलाफ मैदान में उतरते ही संजू सैमसन रचेंगे नया इतिहास, बनेगें खास लिस्ट का हिस्सा

Sanju Samson: IPL 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 9 अप्रैल को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन T20 करियर का 300वां मैच खेलकर एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ipl 2025 rr vs gt sanju samson 300th t20 match

IPL 2025: GT के खिलाफ मैदान में उतरते ही संजू सैमसन रचेंगे नया इतिहास, बनेगें खास लिस्ट का हिस्सा Photograph: (ANI)

RR vs GT: IPL 2025 का 23वां मुकाबला 9 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को 7: 30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं. गुजरात की टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है और वह इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं राजस्थान भी दो मैच जीत चुकी है और वह जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Advertisment

संजू सैमसन के लिए खास मैच

इस मैच में संजू सैमसन एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. गुजरात के खिलाफ मैदान में उतरते ही वह T20 क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह भारत के 12वें खिलाड़ी बनेंगे. इससे पहले रोहित शर्मा (452 मैच), दिनेश कार्तिक (412), विराट कोहली (403), एमएस धोनी (396), रविंद्र जडेजा (337), सुरेश रैना (336), शिखर धवन (334) जैसे दिग्गज खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

संजू का अब तक का करियर  (Sanju Samson Stats)

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 299 T20 मैचों की 286 पारियों में 7481 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 29.56 और स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा है. IPL की बात करें तो संजू ने 172 मैचों की 167 पारियों में 4556 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. उनका IPL में स्ट्राइक रेट 139.32 और औसत 30.78 का है.

राजस्थान से दिल्ली और फिर वापस राजस्थान

संजू ने IPL में साल 2013 में डेब्यू किया था. पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन सीजन खेले. फिर 2016 और 2017 में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े. 2018 में उनकी वापसी फिर से राजस्थान में हुई और तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं. अब वह टीम के कप्तान भी हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पांच मैचों में 12 कैच छोड़ चुकी है सीएसके, कप्तान ऋतुराज ने हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की

ये भी पढ़ें: Priyansh Arya: ऑक्शन में 3.8 करोड़ मिलने पर उठे थे सवाल, शतक जड़ प्रियांश आर्या ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment