IPL 2025: इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन, मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं ये तीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम में मिल सकता है मौका.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025: These 3 uncapped players have performed brilliantly so far may get entry in Team India

IPL 2025: इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन, मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री Photograph: (ANI)

IPL 2025: आईपीएल सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं बल्कि युवाओं के लिए सपना सच करने का मंच भी है. हर साल इस लीग में कई अनकैप्ड यानी ऐसे खिलाड़ी जो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं, अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित करते हैं.. 2025 के सीजन में भी कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी सामने आए हैं, जिनका प्रदर्शन देखकर लगता है कि अब टीम इंडिया का दरवाजा उनके लिए खुल सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने इस सीजन में अपने खेल से खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

Advertisment

वैभव अरोड़ा

तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में 10 मैचों में 11 विकेट लेने वाले वैभव ने इस बार सिर्फ चार मैचों में ही 6 विकेट झटक लिए हैं. उनकी इनस्विंग गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है और पावरप्ले में वह बेहद किफायती साबित हुए हैं. अगर वैभव अरोड़ा इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो टीम इंडिया में T20 फॉर्मेट में एंट्री मिल सकती है.

दिग्वेश राठी 

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी का यह पहला आईपीएल सीजन है, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने पांच मैचों में 7 विकेट लिए हैं और टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उनकी इकॉनमी रेट 8 से कम रही है, जो कि इस सीजन में LSG के अन्य गेंदबाजों से बेहतर है. दिग्वेश के वेरिएशन ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. इस सीजन में वह टीम के लिए एक बड़ा हथियार बन चुके हैं और ऐसा प्रदर्शन अगर आने वाले मैचों मे भी करते हैं तो टीम इंडिया की T20 टीम में मौका मिल सकता है. 

1 प्रियांश आर्य 

प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार छह छक्के लगाकर अपनी पहचान बनाई थी और आईपीएल की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें चार करोड़ रुपये मे टीम मे शामिल किया था. डेब्यू मैच में उन्होंने 23 गेंद में 47 रन बनाए. शुरुआत के कुछ मैचों में वह खास नहीं कर पाए, लेकिन पंजाब ने उन पर भरोसा बनाए रखा. इसके बाद चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 103 रन लगाकर सबका दिल जीत लिया. इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे. प्रियांश की बैटिंग स्टाइल को देखकर लगता है कि वह टीम इंडिया के लिए शानदार ओपनिंग ऑप्शन बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बड़े आंकड़े को छूने से महज एक रन दूर सूर्यकुमार यादव, अब तक 2 ही खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पांच मैचों में 12 कैच छोड़ चुकी है सीएसके, कप्तान ऋतुराज ने हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment