RCB vs DC Head To Head: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 24वां मैच 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में टॉस पर हैं. जबकि आरसीबी ने 4 में से 3 मैच जीता है. अब दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मैच में RCB के पूर्व खिलाड़ी DC के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आरसीबी और दिल्ली के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी है.
RCB vs DC का हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से RCB ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में बाजी मारी है. वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और DC के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 7 मैच आरसीबी ने जीते हैं. जबकि 4 मैच में DC को जीत मिली है. हेड टू हेड आंकड़े में RCB का पलड़ा भारी है.
RCB vs DC के पिछले 5 मैचों के रिजल्ट
RCB vs DC के बीच खेले गए पिछले मैच मैचों की बात करें तो आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं. जबकि सिर्फ एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है. देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद दमदार रहा है, लेकिन इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स को हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि DC में मिचेल स्टार्क और फॉफ डू प्लेसिस जैसे दिग्गज शामिल हैं.
- RCB 47 रन से जीता
- DC 7 विकेट से जीता
- RCB 23 रन से जीता
- RCB 16 रन से जीता
- RCB 7 विकेट से जीता
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे विज्ञापन किए डिलीट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन, मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री