IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 23वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. जोफ्रा आर्चर ने सैमसन के फैसले को शुरुआती ओवर में सही साबित करके दिखाया.
गिल को समझ नहीं आई गेंद
गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन आए. शुरुआत धीमी रही थी. इसकी वजह थी आरआर के स्ट्राइक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी. पहले ओवर में खतरनाक गेंद डालने वाले आर्चर जब अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर लेकर आए तो पहली ही गेंद 147.7 की स्पीड से डाली. ये गेंद शुभमन गिल समझ न सके और बोल्ड हो गए. उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया. ये जीटी के लिए बड़ा झटका था. गिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आर्चर बने टीम की ताकत
आरआर के लिए शुरुआती 2 मैच में जोफ्रा आर्चर सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए थे. हैदराबाद के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 4 ओवर में 76 रन लुटाकर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बने आर्चर दूसरे मैच में भी मंहगे रहे थे लेकिन तीसरे मैच से ये गेंदबाज टीम की सबसे बड़ी ताकत बनकर ऊभरा है और अपनी क्षमता और नाम के अनुसार घातक गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत का कारण बन रहा है.
हसरंगा मैच का हिस्सा नहीं
गुजरात के खिलाफ मैच में आरआर को एक बड़ा झटका लगा है. स्पिनर वानिंदु हसरंगा इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. वे निजी कारण से नहीं खेल रहे. उनकी जगह फजलहक फारुखी को मैच में जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: GT vs RR मैच में राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: "लाल लाल हो गया है", प्रिंस शुभमन गिल की स्मार्टनेस पर फिदा हुए यशस्वी जायसवाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'प्रियांश आर्य भारत का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर है', टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की