GT vs RR, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में आरआर का एक बेहद अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहा है. टीम के लिए ये बड़ा नुकसान हुआ है.
बाहर हुआ ये खिलाड़ी
गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आरआर की तरफ से स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा नहीं खेल रहे हैं. टॉस के समय कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हसरंगा निजी वजहों से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. हसरंगा बेहतरीन स्पिनर होने के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देते हैं. इसलिए उनका टीम में न होना आरआर के लिए नुकसान है. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी को टीम में जगह दी गई है.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
वानिंदु हसंरगा आरआर के लिए बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं. युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की स्पिनर गेंदबाजी को अच्छी तरह से संभाला है. अबतक वे इस सीजन में 3 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में वे 6 विकेट ले चुके हैं. 35 रन देकर 4 विकेट उनका श्रेष्ठ स्पेल है.
IPL करियर पर नजर
वानिंदु हसंरगा मौजूदा समय में दुनिया के श्रेष्ठ स्पिनर माने जाते हैं लेकिन उनका आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. वे 2021 से इस लीग का हिस्सा हैं. अबतक वे 29 मैच खेले हैं जिसमें 41 विकेट उन्होंने चटकाए हैं. 18 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ स्कोर है. वे 2 बार 4 विकेट ले चुके हैं. आरआर के पहले वे आरसीबी का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'प्रियांश आर्य भारत का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर है', टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: "लाल लाल हो गया है", प्रिंस शुभमन गिल की स्मार्टनेस पर फिदा हुए यशस्वी जायसवाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: स्पिनरों का नहीं चला है इस सीजन में जादू, टॉप-5 में चार तेज गेंदबाज शामिल