IPL 2025: 'प्रियांश आर्य भारत का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर है', टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 8 मार्च को पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में पंजाब किग्स की तरफ पारी की शुरुआत करते हुए प्रियांश आर्य ने शतक लगाया था. इस पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 8 मार्च को पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में पंजाब किग्स की तरफ पारी की शुरुआत करते हुए प्रियांश आर्य ने शतक लगाया था. इस पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Punjab Kings star Priyansh Arya most talented Indian cricketer says former Team India spinner Sarandeep Singh after his IPL 2025 century

IPL 2025: 'प्रियांश आर्य भारत का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर है', टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की (ANI)

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल कोई न कोई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करता है और आगे चलकर भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन जाता है. ऐसे खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल कुछ अहम नाम है. अगला नाम प्रियांश आर्य का हो सकता है जो आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Advertisment

चेन्नई के खिलाफ जड़ा शतक

प्रियांश आर्य 8 मार्च को रातों रात चर्चा में तब आए जब पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए सीएसके के खिलाफ उन्होंने महज 39 गेंद पर शतक लगाया. अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा लगाया ये सबसे तेज आईपीएल शतक है. प्रियांश ने 42 गेंद पर 9 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 103 रन की पारी खेली. इस पारी के बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने उन्हें भारत का सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी बता दिया है. 

भारत का सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी

8 मार्च को लगाए शतक के बाद प्रियांश आर्य की फैन फॉलोइंग अचानक बढ़ गई है. भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर सरनदीप सिंह ने प्रियांश को भारत का सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है. सरनदीप ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'कुछ महीने पहले मैंने उसे दिल्ली के लोकल मैचों में खेलते देखा था. इसके बाद उसे दिल्ली प्रीमियर लीग की साउथ दिल्ली सुपरस्टार टीम के लिए चुना. उसने एक ओवर में 6 छक्के लगाए, शतक जड़ा और लीग का सबसे सफल बल्लेबाज बना. उसके प्रदर्शन को देख हमें लगा था कि उसमें खास है. पहले वह 50-60 पर आउट हो जाता था लेकिन अब वह धैर्य दिखा रहा है. एक शतक आ गया है मैं चाहूंगा कि वे 2-3 और भी बनाए. वो फिलहाल भारत के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में है. 

बन सकता है IPL 2025 का सबसे सफल बल्लेबाज

सरनदीप सिंह ने कहा कि, प्रियांश कड़ी मेहनत करता है. उसमें क्षमता भी है. अगर वो निरंतरता के साथ प्रदर्शन करता रहा तो फिर वो आईपीएल 2025 का सबसे सफल बल्लेबाज बन सकता है. प्रियांश 4 मैच में 1 शतक की मदद से 158 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: "लाल लाल हो गया है", प्रिंस शुभमन गिल की स्मार्टनेस पर फिदा हुए यशस्वी जायसवाल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: स्पिनरों का नहीं चला है इस सीजन में जादू, टॉप-5 में चार तेज गेंदबाज शामिल

IPL 2025 punjab-kings Indian cricketer Sarandeep Singh Priyansh Arya
      
Advertisment