/newsnation/media/media_files/2025/04/09/Vyzc5CnOPpjBl55rm1GY.jpg)
IPL 2025: 'बेस्ट हमेशा बाउंस बैक करता है', GT vs RR मैच में जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी का मुरीद हुआ दिग्गज गेंदबाज
GT vs RR IPL 2025: जोफ्रा आर्चर के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी. आरआर के लिए खेल रहे आर्चर ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले मैच में आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए थे. ये आईपीएल का सबसे महंगा स्पेल था. इसके बाद वाले मैच में भी आर्चर महंगे रहे थे. लेकिन तीसरे मैच से आर्चर ने अपनी गेंदबाजी की दिशा और दशा दोनों ही बदल दी है.
मैच दर मैच खतरनाक हो रहे आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने सीजन की जैसी शुरुआत की थी उसने आरआर को चिंता में डाल दिया था. लेकिन तीसरे मैच से आर्चर ने अपनी गेंदबाजी में जबरदस्त सुधार किया है. हालत ये है कि उन्हें खेलना विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किल बनता जा रहा है. आर्चर की गेंदबाजी आरआर की जीत में अहम भूमिका निभाने लगी है. उनकी वापसी ने लोगों को प्रभावित किया है. गुजरात के खिलाफ उनकी गेंदबाजी ने एक पूर्व दिग्गज गेंदबाज को प्रभावित किया है.
घातक गेंदबाज को किया प्रभावित
गुजरात के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 30 रन देकर गिल को बोल्ड किया. गिल वाली गेंद 147 से उपर की स्पीड की थी. उनकी इस गेंदबाजी को देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, 'बेस्ट हमेशा बाउंस बैक करते हैं, आर्चर आप हथियार हैं.'.
The best always bounce back!
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 9, 2025
Archer you weapon!
ऐसा रहा है प्रदर्शन
सीजन की निराशाजनक शुरुआत करने वाले जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की धार बन चुके हैं. वे 5 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें मैच में उन्हें बेशक विकेट नहीं मिला है लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी किफायती रही है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स नहीं है प्रियांश आर्य की फेवरेट टीम, इस टीम की तरफ से खेलना चाहते थे
ये भी पढ़ें- IPL 2025: GT vs RR मैच में राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी