RCB vs DC: 'वो कहीं से भी मैच जिता सकते हैं', केएल ने विराट की तारीफों के बांधे पुल, दिग्गज को लेकर दिया ये बयान

RCB vs DC: आईपीएल 2025 में पहली बार विराट कोहली और केएल राहुल आमने-सामने होंगे. मैच से पहले केएल ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने किंग कोहली की जमकर प्रशंसा की.

author-image
Raj Kiran
New Update
He can win matches from anywhere said kl rahul about virat kohli before rcb vs dc clash

RCB vs DC: 'वो कहीं से भी मैच जिता सकते हैं', केएल ने विराट की तारीफों के बांधे पुल, दिग्गज को लेकर दिया ये बयान Photograph: (X)

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के तहत भिड़ेंगी. गुरुवार 10 अप्रैल को मुकाबले का आयोजन होगा. फैंस को दोनों टीमों के दो धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे. केएल और विराट हालांकि अच्छे दोस्त माने जाते हैं. आईपीएल में दोनों साथ खेल भी चुके हैं. हाल ही में राहुल ने कोहली को लेकर स्टेटमेंट दिया. 

Advertisment

केएल का विराट को लेकर बयान

स्टार स्पोर्ट्स ने आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले से पहले अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा की. इसमें केएल राहुल का इंटरव्यू चल रहा है. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी से विराट कोहली के साथ खेलने और उनके खिलाफ खेलने का अंतर पूछा गया. इसके जवाब में केएल ने कहा,

'आप उन्हें ज्यादा बदलाव करते हुए नहीं देखते. भले ही वह जीत रहे होते हैं या हार रहे होते हैं. वह हर बार उसी जज्बे के साथ उतरते हैं. वो बहुत प्रतिस्पर्धी हैं. उनके साथ खेलते हुए आपको ये पता चलता है. जब भी आप उनके खिलाफ खेलते हो तो एक डर रहता है कि वो किसी भी परिस्थिति से मैच जिता सकते हैं.'

आईपीएल 2025 में होगी भिड़ंत

बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का आयोजन करेगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का देखने को मिल सकता है. अंक तालिका की बात करें तो तीन मैचों में 3 जीत समेत कुल 6 अंक लेकर दिल्ली दूसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 4 मैचों में तीन जीत व एक हार समेत कुल 6 अंक हैं. फिलहाल ये टीम दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर काबिज है. 

यहां देखें वीडियो:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी नहीं, इन 3 खिलाड़ियों के चलते CSK को बार-बार मिल रही है हार, आंकड़े दे रहे हैं इसका सबूत

rcb-vs-dc RCB vs DC Highlight RCB vs DC Live kl-rahul Virat Kohli rcb
      
Advertisment