/newsnation/media/media_files/2025/04/10/1R7WSzZxESJ7TV0Fdg0O.jpg)
IPL 2025: धोनी नहीं, इन 3 खिलाड़ियों के चलते CSK को बार बार मिल रही है हार, आंकड़े दे रहे हैं इसका सबूत Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. प्वाइंट्स टेबल में यह टीम फिलहाल 9वें पायदान पर मौजूद है. उनके पांच मैचों में एक जीत व 4 हार समेत कुल दो अंक हैं. चेन्नई को टूर्नामेंट में आगे कुल 9 मुकाबले खेलने हैं.
प्लेऑफ में पहुंचना फिलहाल उनका मुश्किल लग रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम के लिए तीन खिलाड़ियों का खराब फॉर्म चिंता का सबब बन गया है. जिसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर शिवम दुबे व विजय शंकर प्रमुख रूप से शामिल हैं.
आर अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2025 में उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर सके हैं. पहले पांच मैचों में 38 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल 5 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 33.60 का रहा है. अश्विन इस सीजन काफी महंगे भी साबित हो रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 48 रन खर्चे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच में भी सीएसके के बॉलर ने 4 ओवर में 46 रन दिए.
शिवम दुबे
शिवम दुबे इस सीजन में फीके साबित हुए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज पहले पांच मैचों में 106 रन ही बना सके हैं. पंजाब के खिलाफ 27 गेंदों पर खेली गई 42 रनों की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा दुबे की अन्य चार पारियां क्रमश: 18, 18, 19, 9 की रही है. फिलहाल उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है.
विजय शंकर
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से विजय शंकर ने 18वें संस्करण में तीन मुकाबले खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में वह केवल 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध शंकर ने 54 गेंदों पर 69 रन बनाए. हालांकि ये धीमी पारी उनकी टीम के लिए हार की वजह बनी. पंजाब के खिलाफ अपने तीसरे मैच में 34 वर्षीय ऑलराउंडर दो गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के ये 3 खिलाड़ी साबित हो रहे हैं मैच विनर, हर मुकाबले में करते हैं शानदार प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी के पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? रोमांचक हो सकता है RCB vs DC का मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT vs RR मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल, टॉप पर पहुंची गुजरात तो 7वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स