IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स खड़ी थी. इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले खेलकर गुजरात ने 217 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई. GT की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने एक बार फिर लाजवाब परफॉर्मेंस दी. इनमें साई सुदर्शन, जोस बटलर व मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन के लिए आईपीएल 2025 बेहद कमाल का गुजरा है. राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध बाएं हाथ के बैटर ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. उनकी इस इनिंग में 8 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. साथ ही युवा बैटर का स्ट्राइक रेट 154.71 का रहा. 23 वर्षीय खिलाड़ी इस सीजन अब तक 5 मैचों में कुल 273 रन बना चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 82 है. साई सुदर्शन के बल्ले से अब तक 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.
जोस बटलर
जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन लगभग हर मैच में अहम योगदान दिया है. राजस्थान के खिलाफ दाएं हाथ के बैटर ने 25 बॉल पर 36 रन बनाए. इसके अलावा बटलर ने एक कैच भी लपका. 34 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के पहले 5 मैचों में 202 रन जड़ चुके हैं. उनके बल्ले से दो फिफ्टी प्लस पारियां आई हैं. साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर 73 का रहा है. जोस बटलर का औसत 50.50 का है.
मोहम्मद सिराज
पिछला सीजन आरसीबी के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस काफी रास आ रही है. आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाज ने पांच मैच खेलकर 10 विकेट अपने नाम किए हैं. पंजाब के खिलाफ पहला मैच छोड़कर उन्होंने हर मैच में विकेट चटकाए हैं. 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सिराज की इकोनॉमी इस सीजन महज 7.70 की रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी के पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? रोमांचक हो सकता है RCB vs DC का मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT vs RR मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल, टॉप पर पहुंची गुजरात तो 7वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस की चिंता हुई दूर, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, GT vs RR मैच में टीम को दिलाई जीत
ये भी पढ़ें: GT vs RR: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 58 रनों से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा ने की शानदार गेंदबाजी