IPL 2025: GT vs RR मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल, टॉप पर पहुंची गुजरात तो 7वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया जिसमें जीत जीटी की हुई. जीत के बाद गुजरात प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. आईए देखते दूसरी टीमों का क्या हाल है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया जिसमें जीत जीटी की हुई. जीत के बाद गुजरात प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. आईए देखते दूसरी टीमों का क्या हाल है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
Gujrat Titans reaches on top after victory over Rajasthan Royals look latest IPL 2025 point table GT vs RR

IPL 2025: GT vs RR मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल, टॉप पर पहुंची गुजरात तो 7वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (ANI)

IPL 2025 point table after GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस 2022 वाले फॉर्म में नजर आ रही है. टीम मैच दर मैच फैंस को रोमांचित कर रही है वहीं विपक्षी टीमों को पछाड़ते हुए आगे बढ़ती हुई जा रही है. 9 मार्च को जीटी का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था. इस मैच को गुजरात ने 58 रन से जीता और प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई. आईए देखते हैं कि बाकी 9 टीमों की क्या स्थिति है.  

GT vs RR: मैच के बाद प्वाइंट टेबल 

Advertisment
  • गुजरात टाइटंस 5 मैच में 4 जीत के साथ पहले  स्थान पर है.
  • दिल्ली कैपिटल्स 3 मैच में 3 जीत के साथ दूसरे  स्थान पर है.
  • आरसीबी 4 मैच में 3 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
  • पंजाब किंग्स 4 मैच में 3 जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
  • एलएसजी 5 मैच में 3 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है.
  • केकेआर 5 मैच में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
  • आरआर 5 मैच में 2 जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
  • एमआई 5 मैच में 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर है.
  • सीएसके 5 मैच में 1 जीत के साथ  नौंवे स्थान पर है.
  • एसआरएच 5 मैच में 1 जीत के साथ  दसवें स्थान पर है.

औरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास

5 मैच में 3 अर्धशतक की मदद से 288 रन बनाने वाले एलएसजी के निकोलस पूरन के पास औरेंज कैप है. 5 मैच में 11 विकेट लेकर सीएसके के नूर अहमद पर्पल कैप होल्डर हैं. 

GT vs RR: ऐसा रहा मैच 

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. साई सुदर्शन की 82 रन की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 217 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स 19.2 ओवर में सिर्फ 159 पर सिमट गई और मैच 58 रन से हार गई. साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टाइटंस की चिंता हुई दूर, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, GT vs RR मैच में टीम को दिलाई जीत

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 वनडे और 1 टी 20 खेल टीम इंडिया से ड्रॉप बल्लेबाज आईपीएल में कर रहा कमाल, गेंदबाजों के लिए बना मुसीबत

ये भी पढ़ें-IPL 2025: राशिद खान का नो लूक शॉट नहीं आया काम, यशस्वी जायसवाल के शानदार कैच ने कर दिया काम तमाम

ये भी पढ़ें-IPL 2025: 'बेस्ट हमेशा बाउंस बैक करता है', GT vs RR मैच में जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी का मुरीद हुआ दिग्गज गेंदबाज

IPL 2025 rajasthan-royals GT vs RR gujrat titans IPL 2025 Point Table
Advertisment