RCB vs DC: केएल राहुल की दमदार पारी के दम पर दिल्ली ने बेंगलुरु को उसी के घर में रौंदा, 6 विकेट से दिया शिकस्त

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में अब तक अजेय रही है. DC ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को उसी के घर में 6 विकेट से हराया.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs DC IPL 2025

RCB vs DC: केएल राहुल की दमदार पारी के दम पर दिल्ली ने बेंगलुरु को उसी के घर में रौंदा, 6 विकेट से दिया शिकस्त (Social Media)

RCB vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 163 रन बनाया था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे. राहुल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली. RCB के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए. यश दयाल और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.

Advertisment

DC की रही थी खराब शुरुआत

164 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. फाफ डु प्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हुए. जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक परोल 7-7 रन बनाकर चलते बने. अक्षर पटेल 11 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. 58 रन के स्कोर पर दिल्ली ने 4 विकेट गंवा दिया था. 

केएल राहुल ने खेली 93 रनों की नाबाद पारी

इसके बाद यहां से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक दमदार पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. केएल राहुल 53 गेंद पर 93 रन बनाकर नाबाद रहें. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाया. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने भी बखूबी उनका साथ दिया. ट्रिस्टन स्टब्स 23 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऐसी रही RCB की बल्लेबाजी

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 163 रन बनाया था. टीम के लिए फिल साल्ट ने 17 गेंद पर 37 रन बनाए. कोहली 14 गेंद पर 22 रन बनाए. रजत पटीदार ने 23 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली.  डेविड 20 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि DC के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, आईपीएल 2025 से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB को मिल गया है बेहतरीन फिनिशर, हर मैच के आखिरी ओवरों में लगा रहा रनों का अंबार

ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 rcb-vs-dc delhi-capitals IPL 2025 kl-rahul
      
Advertisment