New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/2rUSCw3j2jBwAJJVjGJ6.jpg)
IPL 2025: फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं किंग कोहली के लिए ऐसी बात Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं किंग कोहली के लिए ऐसी बात Photograph: (X)
IPL 2025: बीते 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम एक धमाकेदार मुकाबले का गवाह बना. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में पहली बार टकराए. अक्षर पटेल की दिल्ली बाजी मारने में सफल रही. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने घर में शिकस्त मिली.
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम की किस्मत इस मैच में अच्छी नहीं रही. तूफानी बल्लेबाजी कर रहे फिल सॉल्ट तालमेल की कमी के चलते रन आउट हो गए. दूसरे छोर पर विराट कोहली मौजूद थे. सोशल मीडिया पर लोग किंग कोहली को इसके लिए काफी निशाना बना रहे हैं.
ये वाक्या आरसीबी की बैटिंग के समय हुआ. चौथा ओवर चल रहा था. अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर फिल सॉल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने पांचवी गेंद ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ द लेंथ यानि थोड़ी खिंची हुई डाली. दाएं हाथ के बैटर इसे एक्स्ट्रा कवर की तरफ पंच कर सिंगल के लिए दौड़े. दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली थोड़ी दूर भागकर रुक गए. उन्होंने इंग्लिश बैटर से वापस लौटने को कहा.
इतने में फिल सॉल्ट लगभग आधी पिच पर आ चुके थे. क्रीज में वापस जाने के दौरान उनका पांव फिसला और वह लाइन से पीछे रह गए. इस दौरान विपराज निगम के एक शानदार थ्रो पर विकेटकीपर केएल राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी. RCB के ओपनर 37 रनों के स्कोर पर चलते बने.
फिल सॉल्ट का रन आउट होना आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह रहा. उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पारी के तीसरे ओवर में सॉल्ट ने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 30 रन जड़ दिए. उनके रन आउट से पहले बेंगलुरु की टीम ने महज 3.4 ओवर में 61 रन बना लिए थे. हालांकि इस विकेट के गिरने के बाद पूरी टीम बिखर गई. आखिर में आरसीबी 20 ओवर में केवल 163 रनों का ही स्कोर बना सकी.
सोशल मीडिया पर कई फैंस ने फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार बताया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'इस स्वार्थी इंसान के चलते आरसीबी कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकी.'
1 like = 1000 slaps for #ViratKohli 😤
— Zoze Morita (@zozemorita) April 10, 2025
It was selfish from Virat Kohli as RCB needs more of Phil Salt than #ViratKohli ATM at Chinnaswamy
Now Chokli is out ffs 😏
#RCBvsDC Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals #MSDhoni pic.twitter.com/7MrotOb9DD
Thank you Virat kohli for saving the earth from Phil Salt 🤡 pic.twitter.com/E7txRHDtWu
— 😼 (@MasterrGogo) April 10, 2025
This selfish guy is the reason why RCB is trophyless since 2008 pic.twitter.com/477xNPElWA
— ` (@WorshipDhoni) April 10, 2025
Phil Salt runout #RCBvsDC pic.twitter.com/ww4ZDbwOdU
— Binod (@wittybinod) April 10, 2025
ये भी पढ़ें: KL Rahul: 'मुझसे बेहतर और कोई नहीं जानता', RCB पर DC को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने और क्या कहा?
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Point Table: RCB vs DC मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल?
ये भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल बने दिल्ली कैपिटल्स की रन मशीन, लगातार दूसरा विस्फोटक अर्धशतक लगा DC को दिलायी यादगार जीत
ये भी पढ़ें: RCB vs DC: केएल राहुल की दमदार पारी के दम पर दिल्ली ने बेंगलुरु को उसी के घर में रौंदा, 6 विकेट से दिया शिकस्त