IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. शुक्रवार 11 अप्रैल को उनका 23वां जन्मदिन है. 10 अप्रैल की देर रात टीम होटल में उन्होंने अपना बर्थडे मनाया. इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने उनके साथ जमकर मस्ती की. मोहित शर्मा समेत कुछ प्लेयर्स ने जेक के चेहरे पर केक लगाकर बुरा हाल कर दिया.
जेक फ्रेजर मैकगर्क का सेलिब्रेशन
दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा की. ये टीम के होटल का वीडियो है. इसमें टीम के सभी खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ जेक फ्रेजर मैकगर्क का 23वां जन्मदिन मना रहे हैं. फ्रेम में अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स नजर आ रहे हैं. सबने पहले केक पर लगी मोमबत्ती जलाई. फिर जेक ने उसे बुझाकर केक काटा. अगले ही पल बाकी लोग उनपर टूट पड़े. मुकेश कुमार ने पीछे से उन्हें पकड़ लिया.
तभी दिल्ली के ही एक अन्य खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने पूरा केक उनके चेहरे पर दे मारा. इसके बाद मोहित समेत कुछ प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ फोटो खिंचाई.
आरसीबी के खिलाफ नहीं चला बल्ला
बीते 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ हुई. इस मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क कुछ खास नहीं कर सके. युवा बल्लेबाज की पारी 6 गेंदों तक चली. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 7 रन निकले. जिसमें एक चौका शामिल था. भुवनेश्वर कुमार ने जितेश शर्मा के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
जेक फ्रेजर मैकगर्क के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं गुजरा है. उन्होंने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें कुल 46 रन बनाए हैं. लखनऊ के खिलाफ पहले मैच में वह एक रन बना सके. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके बल्ले से 38 रनों की पारी निकली. 23 वर्षीय बैटर सीएसके के विरुद्ध खाता भी नहीं खोल सके.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान, केकेआर के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं किंग कोहली के लिए ऐसी बात
ये भी पढ़ें: RCB vs DC: ब्लॉकबस्टर रहा आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबला, दोनों टीमों ने मिलकर 41 चौके-छक्के जड़े
ये भी पढ़ें: KL Rahul: 'मुझसे बेहतर और कोई नहीं जानता', RCB पर DC को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने और क्या कहा?