CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ MS Dhoni के आंकड़े हैं जबरदस्त, स्ट्राइक रेट और औसत दोनों रहते हैं हाई

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मैच में केकेआर से भिड़ेगी. तमाम फैंस की नजरें एक बार फिर एमएस धोनी पर रहेंगी. इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मैच में केकेआर से भिड़ेगी. तमाम फैंस की नजरें एक बार फिर एमएस धोनी पर रहेंगी. इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

author-image
Raj Kiran
New Update
csk captain ms dhoni has a tremendous record against kkr in the ipl

CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ MS Dhoni के आंकड़े हैं जबरदस्त, स्ट्राइक रेट और औसत दोनों रहते हैं हाई Photograph: (X)

CSK vs KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ सीएसके अपने हार के सिलसिले को रोकना चाहेगी. इसमें महेंद्र सिंह धोनी अहम योगदान दे सकते हैं. इस मैच में वह एक बार फिर कप्तान की भूमिका में होंगे. कप्तानी के साथ-साथ उनकी कोशिश बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाने की रहेगी. केकेआर के विरुद्ध खेलना धोनी को काफी रास आता है. आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं.

KKR के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड

Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में केकेआर के खिलाफ कुल 33 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 28 पारियों में उन्होंने 556 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.76 का रहा है. साथ ही धोनी ने 130.8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. 43 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से दो फिफ्टी प्लस पारियां आई हैं. उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध 61 बाउंड्री लगाई है. इसमें 39 चौके व 22 छक्के शामिल हैं.

कप्तान की भूमिका में आएंगे नजर

आईपीएल 2025 के तहत 11 अप्रैल को चेपॉक के मैदान पर सीएसके बनाम केकेआर मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में रहने वाली है. टीम के रेगुलर कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें एक मैच के दौरान कोहिनी में गंभीर चोट आई थी. जिसके चलते 28 वर्षीय खिलाड़ी इस सीजन अब एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

लगातार चार मैच हारी CSK

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण सीएसके के लिए खराब गुजरा है. उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी. हालांकि अगले चार मुकाबलों में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. अंक तालिका पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल नौवें नंबर पर है. उनके पांच मैचों में एक जीत व 4 हार सहित कुल 2 अंक हैं. इस टीम को अब आगे 9 मुकाबले खेलने हैं. प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को कम से कम 7 मैच जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान, केकेआर के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं किंग कोहली के लिए ऐसी बात

MS Dhoni csk kkr CSK vs KKR csk captaincy CSK VS KKR LIVE csk vs kkr ipl
Advertisment