/newsnation/media/media_files/2025/04/11/eCurKHi06u9x4fck0ONe.jpg)
Sunil narine won MOST PLAYER OF THE MATCH AWARDS FOR KKR IPL HISTORY after match winning performance against csk in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. KKR की इस जीत के हीरो रहे सुनील नरेन, जिन्होंने पहले गेंद और फिर बल्ले से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. ये अवॉर्ड जीतने के साथ ही नरेन ने आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आंद्रे रसेल को छोड़ दिया पीछे
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर सुनील नरेन को CSK के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला, जो उनके आईपीएल करियर का 16वां MOM अवॉर्ड रहा. इसे जीतने के साथ ही नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ा है. आपको बता दें, KKR के लिए रसेल ने 15 MOM अवॉर्ड जीते थे.
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2025
बल्ले और गेंद से KKR की जीत में निभाई अहम भूमिका
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में अगर चेन्नई सुपर किंग्स 103/9 रन का स्कोर ही बना सकी, तो उसमें सुनील नरेन का अहम योगदान रहा. उन्होंने चेन्नई के 3 अहम विकेट लिए. सबसे पहले उन्होंने राहुल त्रिपाठी को 16 रन पर आउट किया. फिर रवींद्र जडेजा को डक पर पवेलियन भेजा और फिर तीसरा शिकार एमएस धोनी के रूप में किया, जिन्हें सिर्फ 1 रन पर ही चलता कर दिया.
इतना ही नहीं जब बल्लेबाजी आई, तो सुनील नरेन ओपनिंग करने आए. जहां, उन्होंने 18 गेंद पर 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 44 रनों की आतिशी पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.44 का रहा.
Clinical with the ball, fiery with the bat 🫡 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
A superb all-round performance earns Sunil Narine the Player of the Match award 🔝
Scorecard ▶ https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKRpic.twitter.com/ofafkXbOUO
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी के कप्तान बनते ही और बदत्तर हुई CSK की हालत, एक-दो नहीं बना गई 3 अनचाहे रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 11वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीती KKR, लगातार 5वां मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी पर भारी पड़ गई CSK की कप्तानी, नाम जुड़ गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 2 बार मिला जीवनदान, फिर भी 29 रन बनाकर ही Out हो गया धोनी का ये धुरंधर