IPL 2025: 11वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीती KKR, लगातार 5वां मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2025: कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर पर हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की. CSK की कमान संभालने के बावजूद धोनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk vs kkr result kolkata knight riders won

csk vs kkr result kolkata knight riders won Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बेहाल है. कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में भी चेन्नई को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये CSK की लगातार 5वीं हार है. वहीं, कोलकाता ने चेन्नई को उसके घर में हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली है. एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी की, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

Advertisment

8 विकेट से जीती KKR

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने ही अपनी टीम के लिए काफी हद तक काम आसान कर दिया था. जी हां, KKR की सधी हुई गेंदबाजी के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 104 रन का ही टारगेट सेट कर पाई थी.

इस आसान से लक्ष्य को KKR ने 10.1 ओवर में ही हासिल किया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली. KKR की ओर से क्विंटन डी कॉक 23(16), सुनील नरेन 44(18) रन पर आउट हुए. वहीं, अजिंक्य रहाणे 20 और रिंकू सिंह 15 रन पर नाबाद अपनी टीम की जीत दिलाकर लौटे.

लगातार 5वां मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का सीजन अब तक काफी निराशाजनक रहा है. फ्रेंचाइजी ने फिलहाल सीजन के 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है. मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच में मिली जीत के बाद से ही ये टीम विन के लिए तरस रही है. KKR के हाथों मिली हार चेन्नई के लिए लगातार 5वीं हार रही.

चेन्नई के बल्लेबाजों ने डुबाई नईय्या

KKR के साथ खेले गए मैच में चेन्नई की हार की सबसे बड़ी वजह रही उनके बल्लेबाज. जी हां, घरेलू मैदान पर चेन्नई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में सिर्फ 1093 रन ही बना सकी, जो वाकई बेहद निराशाजनक रहा. हैरानी की बात ये रही कि चेन्नई के लिए सबसे बड़ा स्कोर शिवम दुबे ने बनाया, जो 31 रन ही रहा.

बोर्ड पर इतने कम रनों को डिफेंड करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल था और नतीजन, CSK को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी पर भारी पड़ गई CSK की कप्तानी, नाम जुड़ गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 2 बार मिला जीवनदान, फिर भी 29 रन बनाकर ही Out हो गया धोनी का ये धुरंधर

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें

CSK vs KKR ipl IPL 2025 indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi ipl updates in hindi आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment