MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके के बाकी मैचों में कप्तान एमएस धोनी होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी के बाद टीम मैनेजमेंट ने धोनी को फिर से कप्तान बनाने का निर्णय लिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni will be third wicketkeeper to captain in IPL 2025 after Rishabh Pant and Sanju Samson

MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने (ANI)

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 10 मार्च को एमएस धोनी के फैंस के लिए एक बड़ी और रोमांचक खबर आई. खबर ये थी कि धोनी को एक बार फिर से सीएसके की कमान सौंप दी गई है. दरअसल, सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में कोहनी पर चोट लग गई थी. चोट गंभीर है और इसी वजह से वे पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ के बाहर होने की वजह से ही धोनी को टीम का फिर से कप्तान बना दिया गया है.

Advertisment

IPL 2025 के तीसरे खिलाड़ी

सीएसके का कप्तान बनते ही धोनी एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. आईपीएल 2025 में कप्तानी करने वाले वे तीसरे विकेटकीपर हैं. उनसे पहले सिर्फ 2 ही विकेटकीपर सीजन में कप्तानी कर रहे हैं. ये हैं संजू सैमसन जिनके पास आरआर की कप्तानी है. वहीं ऋषभ पंत दूसरे हैं जिनके पास एलएसजी की कप्तानी है. धोनी इस सीजन कप्तानी करने वाले तीसरे विकेटकीपर हैं.

सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाज

एमएस धोनी सीएसके के सबसे सफलतम बल्लेबाज तो हैं ही वे इस लीग के इतिहास के सबसे सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. धोनी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. 269 मैचों में 24 अर्धशतक की मदद से वे 5346 रन बना चुके हैं. 

धोनी के सामने हैं चुनौती

धोनी को सीएसके की कप्तानी फिर से ऐसे समय में मिली है जब सीजन में टीम का प्रदर्शन न्यूनतम स्तर पर है. टीम अपने शुरुआती 5 में से 4 मैच गंवाकर अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है. बाकी बचे मैचों में धोनी किस प्रकार टीम को संभालेंगे और कैसे इसे उपर की तरफ ले जाएंगे ये देखने वाली बात होगी. बता दें कि पूर्व में 2008 से 2023 के बीच सीएसके की कप्तानी कर चुके धोनी टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान

ये भी पढ़ें- IPL 2025: फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं किंग कोहली के लिए ऐसी बात

MS Dhoni IPL 2025 Rishabh Pant sanju-samson
      
Advertisment