IPL 2025: 2 बार मिला जीवनदान, फिर भी 29 रन बनाकर ही Out हो गया धोनी का ये धुरंधर

IPL 2025: KKR के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK के एक खिलाड़ी को 2 जीवनदान मिले, मगर वह इसका फायदा नहीं उठा सके.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vijay Shankars catch was dropped twice

Vijay Shankars catch was dropped twice Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पावर प्ले में 2 झटके लगे. इसके बाद टीम ने तीसरा विकेट 59 के स्कोर पर गंवा दिया, जब विजय शंकर पवेलियन लौटे. शंकर को पारी में 2 बार जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए और सस्ते में ही विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए.

Advertisment

विजय शंकर को मिले 2 जीवनदान

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 2 बार विजय शंकर को आउट करने का पूरा प्लान बना लिया था, लेकिन दोनों ही बार फील्डर ने कैच ड्रॉप कर शंकर को जीवनदान दे दिया. सबसे पहले तो 5वें ओवर में हर्षित के ओवर में विजय शंकर को जीवनदान मिला, जब सुनील नरेन ने एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया. फिर 8वें ओवर में भी ऐसा ही हुआ. राणा ने मौका बनाया, लेकिन वेंकटेश अय्यर से कैच ड्रॉप हो गया और विजय शंकर को दूसरा जीवनदान मिला.

29 रन बनाकर ही हो गए आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जा रहे मैच में विजय शंकर को 2 जीवनदान मिले, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 29 रन बनाकर ही विकेट गंवा बैठे. शंकर ने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 138.10 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए. आपको बता दें, मोईन अली की गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने कैच लेकर उन्हें चलता किया.

अंक तालिका में 9वें नंबर पर है CSK

IPL 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को अपना कप्तान बदलना पड़ा. दरअसल, इंजरी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में CSK ने एक बार फिर एमएस धोनी को टीम की कमान सौंप दी है. इस सीजन अब तक चेन्नई ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह अंक तालिका में ये टीम 2 अंक के साथ 9वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान

विजय शंकर आईपीएल 2025 आईपीएल CSK vs KKR ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment