MS Dhoni: ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी की वजह से सीएसके मैनेजमेंट ने एमएस धोनी को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बना दिया था. टीम और फैंस को लगा कि कप्तान बनते ही धोनी सीएसके का भाग्य बदल देंगे और लगातार हार के क्रम को तोड़ देंगे. लेकिन अपने होम ग्राउंड में केकेआर के खिलाफ सीएसके ने जैसा प्रदर्शन किया है उसकी कल्पना भी धोनी ने नहीं की होगी. उनके नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
धोनी के नाम जुड़ गया शर्मनाक रिकॉर्ड
एम चिदंबरम स्टेडियम सीएसके का होम ग्राउंड है. यहां चेन्नई को हराना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल होता है. 2008 के बाद पहली बार आरसीबी इस सीजन जीत पाई. लेकिन केकेआर के खिलाफ सीएसके ने अपने इसी होम ग्राउंड में उस मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया जो बतौर कप्तान धोनी की वापसी वाला मैच था. सीएसके पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में महज 103 रन बना सकी. इस फिल्ड पर सीएसके का ये न्यूनतम स्कोर है. सीएसके को लीग की गौरवशाली टीम बनाने वाले धोनी की कप्तानी में ये न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड भी जुड़ गया.
बल्ले से रहे फेल
सीएसके के सभी बल्लेबाज बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. इसमें धोनी का भी नाम था. नौंवे नंबर पर बैटिंग करने उतरे धोनी 4 गेंद में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए सर्वाधिक नाबाद 31 रन शिवम दुबे ने बनाए. वहीं विजय शंकर ने 29 रन बनाए. 7 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच सके.
नरेन की बेहतरीन गेंदबाजी
चेपॉक की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. केकेआर के स्पिनर्स ने इसका फायदा उठाया. नरेन सबसे सफल रहे. 4 ओवर में 13 रन देकर उन्होंने 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती को 2, हर्षित राणा को 2, वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- James Anderson: क्रिकेट में योगदान के लिए जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का ये बड़ा सम्मान
ये भी पढ़ें- ICC: वनडे क्रिकेट में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस बार गेंदबाजों को होगा बड़ा फायदा
ये भी पढ़ें- KL Rahul: विराट नहीं बेंगलुरु के असली किंग हैं केएल राहुल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने विराट पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'एमएस धोनी को कप्तान बनाने से फायदा नही', CSK के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज का बेबाक बयान