MS Dhoni: 'एमएस धोनी को कप्तान बनाने से फायदा नही', CSK के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज का बेबाक बयान

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी मैचों के लिए सीएसके मैनेजमेंट ने इंजर्ड ऋतुराज गायकवाड़ की जगह कप्तानी एक बार फिर से एमएस धोनी को सौंप दी है. इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni coming back as captain in IPL 2025 will not Suddenly work for CSK says Robin Uthappa

MS Dhoni: 'एमएस धोनी को कप्तान बनाने से फायदा नही', CSK के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज का बेबाक बयान (ANI)

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय तगड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए. कप्तान के साथ गायकवाड़ के न होने से टीम ने एक बल्लेबाज भी खो दिया है. सीएसके फैंस के लिए कुछ अच्छा हुआ है तो वो ये है कि धोनी फिर से कप्तान के रुप में लौट आए हैं. धोनी के कप्तान बनने पर पूर्व खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अधिकांश धोनी की बतौर कप्तान वापसी को टीम के लिए एक बड़े अवसर के रुप में देख रहे हैं लेकिन सीएसके के लिए खेल चुका एक धाकड़ खिलाड़ी इससे बहुत ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहा है.

Advertisment

बहुत जल्द कोई फायदा नहीं होगा

एमएस धोनी को फिर से सीएसके का कप्तान बनाए जाने पर टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे रॉबिन उथप्पा ने  अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि धोनी के कप्तान बनने से सीएसके की स्थिति अपने आप बदल जाएगी. टीम में बहुत सारी कमियाँ हैं. आप इसे कैसे ठीक करेंगे? गायकवाड़ जैसा बल्लेबाज कहां से आएगा. इसलिए धोनी के लिए आसान नहीं होना वाला है.' बता दें कि उथप्पा 2021 और 2022 में सीएसके का हिस्सा रहे हैं.

इन पूर्व क्रिकेटर्स ने की तारीफ

वहीं एमएस धोनी को फिर से कप्तान बनाने के सीएसके मैनेजमेंट के फैसले को पूर्व खिलाड़ियों मनोज तिवारी, अंबाती रायडू और आकाश चोपड़ा ने सराहा है. इनका मानना है कि अब टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा. 

आसान नहीं धोनी की राह

बतौर सीएसके कप्तान धोनी के लिए राह आसान नहीं है. टीम का प्रदर्शन न्यूनतम स्तर पर है. टीम सीजन के शुरुआती 5 में से 4 मैच गंवाकर अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है. ऐसे में खिलाड़ियों को एकजुट करते हुए प्रदर्शन निकलवाना धोनी के लिए बड़ा टास्क है. हालांकि धोनी की यही खूबी है वे पूर्व में भी खराब स्थिति से टीम को बाहर निकालते रहे हैं. इस बार भी फैंस उनसे यही उम्मीद कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान

robin uthappa csk IPL 2025 MS Dhoni
      
Advertisment