ICC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट के नियमों में बदलाव करती रहती है, इसका मुख्य उद्देश्य इस खेल को रोमांचक बनाना होता है. हालांकि जितने भी नियम पिछले वर्षों के दौरान बनाए गए हैं. उनमें अधिकांश बल्लेबाजों के फेवर में होते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी जल्द ही एक ऐसा नियम वनडे क्रिकेट में लागू कर सकता है जो गेंदबाजों के लिए काफी प्रभावी है. वहीं बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
खत्म हो सकता है ये नियम
आईसीसी वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद वाले नियम को बदलने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी की क्रिकेट कमेटी बोर्ड से इस नियम को बदलने की सिफारिश की है और इसे बदलने का मन भी बना चुकी है. नई व्यवस्था के मुताबिक गेंदबाजी करने वाली टीम दो नई गेंदों से पारी की शुरूआत करेगी लेकिन 25 ओवर के बाद उसे एक गेंद चुनना होगा. चुने हुए गेंद से ही बचे हुए ओवर फेंके जाएंगे.
नियम का होता रहा है विरोध
वनडे फॉर्मेट में 2 गेंद के नियम की पहले भी आलोचना होती रही है. सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों ने भी इसकी अलोचना की है. सचिन ने कहा था कि दो नई गेंद के इस्तेमाल से गेंद को पुराना होने का समय नहीं मिलता है और फिर गेंदबाजों को आखिरी ओवर में रिवर्स स्विंग कराने में मुश्किल होती है. इससे बल्लेबाजों को आखिरी ओवरों में शॉट खेलने में भी काफी आसानी होती है.
बल्लेबाजों की बढ़ेगी मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी जल्द ही एक गेंद के नियम को लागू कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. गेंद पुरानी होगी तो वो आखिरी ओवर्स में रिवर्स स्विंग तो करेगी है. बल्ले पर भी ठीक तरीके से नहीं आएगी साथ ही बल्ले से लगने के बाद उसकी स्पीड भी कम हो जाएगी. ऐसे में नया नियम बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करने वाला हो सकता है.
ये भी पढ़ें- KL Rahul: विराट नहीं बेंगलुरु के असली किंग हैं केएल राहुल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने विराट पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'एमएस धोनी को कप्तान बनाने से फायदा नही', CSK के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज का बेबाक बयान
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें- IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें