/newsnation/media/media_files/2025/04/11/hWQggy3XjC2cRBzZBhYZ.jpg)
KL Rahul: विराट नहीं बेंगलुरु के असली किंग हैं केएल राहुल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने विराट पर साधा निशाना
KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. डीसी ने आरसीबी को उसके घर में 6 विकेट से मात दी. सीजन के चौथे मैच में दिल्ली की चौथी जीत थी वहीं बेंगलुरु की पांचवें मैच में दूसरी हार. दिल्ली की इस जीत में केएल राहुल की शानदार भूमिका रही. मैच विजयी पारी खेलने के बाद राहुल की जमकर तारीफ हो रही है.
केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
केएल राहुल आईपीएल 2025 में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. सीएसके के खिलाफ 77 रन की पारी खेल दिल्ली को जीत दिलाने वाले राहुल ने आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेल जीत दिलायी. इस पारी के बाद राहुल छा गए हैं. मैच जीतने के बाद पिच पर राहुल ने अपना बल्ला रगड़ते हुए बताया कि वे यहां के असली किंग है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भी राहुल के इस बयान का समर्थन किया है.
बेंगलुरु के असली किंग राहुल
मैच के बाद एक शो के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटरों मनोज तिवारी और मुरली कार्तिक ने राहुल की जमकर तारीफ की. मनोज तिवारी ने कहा, मनोज तिवारी ने कहा, केएल राहुल बेंगलुरु के लोकल बॉय हैं. उन्होंने यहां काफी क्रिकेट खेला है. वो आरसीबी में आना चाहते थे. कप्तान बन सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसने उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है. केएल राहुल ने आरसीबी को बताया कि बेंगलुरु के वो रियल किंग हैं न कि विराट कोहली.
ऐसा रहा था मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 163 रन बनाए थे. डीसी ने राहुल के 93 रन की मदद से 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'एमएस धोनी को कप्तान बनाने से फायदा नही', CSK के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज का बेबाक बयान
ये भी पढ़ें-MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें-IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें