IPL 2025: धोनी के कप्तान बनते ही और बदत्तर हुई CSK की हालत, एक-दो नहीं बना गई 3 अनचाहे रिकॉर्ड

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ CSK के नाम 3 अनचाहे रिकॉर्ड भी जुड़ गए हैं.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ CSK के नाम 3 अनचाहे रिकॉर्ड भी जुड़ गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 रिकॉर्ड

3 रिकॉर्ड Photograph: (social media)

IPL 2025 CSK 3 Unwanted Record: 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अच्छी लय में नहीं है. KKR के साथ खेले गए मैच में एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली. लेकिन, कहना गलत नहीं होगा की कप्तान बदलने के बाद भी टीम के प्रदर्शन में बदलाव नहीं आया, नतीजतन, CSK को लगातार 5वीं हार मिली. इस मैच में चेन्नई ने एक - दो नहीं बल्कि 3 अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आइए आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

Advertisment

पहली बार लगातार 5 मैच हारी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का सीजन अब तक काफी निराशाजनक रहा है. फ्रेंचाइजी ने फिलहाल सीजन के 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है. मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच में मिली जीत के बाद से ही ये टीम विन के लिए तरस रही है. KKR के हाथों मिली हार चेन्नई के लिए लगातार 5वीं हार रही. ये चेन्नई सुपर किंग्स का एक और शर्मनाक रिकॉर्ड है. इससे पहले आईपीएल इतिहास में चेन्नई की टीम कभी लगातार 5 मैच नहीं हारी थी.

घरेलू मैदान पर हार की हैट्रिक

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए कभी आसान नहीं रहा है. लेकिन, IPL 2025 में चेन्नई में वो दम नहीं दिख रहा है. नतीजा, ये है कि अपने घरेलू चेपॉक के मैदान पर ये टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. ये चेन्नई का एक और शर्मनाक रिकॉर्ड है. जी हां, इससे पहले चेन्नई कभी भी चेपॉक स्टेडियम में लगातार 3 मैच नहीं हारी थी.

CSK का चेपॉक स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में भी कुछ खास नहीं कर पा रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में 103/9 का स्कोर ही बना सकी, जो चेपॉक में CSK का सबसे छोटा स्कोर है. IPL में CSK के पहली पारी में सबसे छोटे स्कोर:-

97 बनाम MI, वानखेड़े, 2022

103/9 बनाम KKR, चेन्नई, 2025

109 बनाम RR, जयपुर, 2008

110/8 बनाम DC, दिल्ली, 2012

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 11वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीती KKR, लगातार 5वां मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी पर भारी पड़ गई CSK की कप्तानी, नाम जुड़ गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 2 बार मिला जीवनदान, फिर भी 29 रन बनाकर ही Out हो गया धोनी का ये धुरंधर

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने

MS Dhoni IPL 2025 ipl chennai-super-kings. ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स
      
Advertisment