IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके लगातार 5 मैच हार चुकी है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को बीते दिन केकेआर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. यह टीम अब तक इस सीजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में फ्लॉप रही है. टीम के सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से बड़े योगदान देने में असफल रहे हैं. 36 वर्षीय ऑलराउंडर अपनी ही टीम के ऊपर बोझ बन गए हैं.
केकेआर के खिलाफ प्रदर्शन
बीते 11 अप्रैल को चेपॉक के मैदान पर सीएसके और केकेआर आमने-सामने थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके महज 103 रन बनाकर ढेर हो गई. रविंद्र जडेजा दो गेंदों का सामना करके बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 10.1 ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया. जडेजा को ज्यादा गेंदबाजी नहीं मिली.
उनके पहले ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह ने केकेआर को जीत दिला दी. इस ओवर में 9 रन लगे. पहली गेंद नॉ बॉल रही. इसपर कोलकाता के दोनों बल्लेबाजों ने दो रन समेत कुल 3 रन बटोरे. अगली बॉल पर रिंकू ने छक्का लगाकर मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल दिया.
आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहे
रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2025 बेहद खराब गुजरा है. टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा दिखाते हुए अब तक सारे मैच खिलाए हैं. हालांकि छह मैचों की 6 पारियों में जडेजा ने बल्ले से 85 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 36 वर्षीय खिलाड़ी के हाथ दो ही विकेट लगे हैं.
अगला मैच इस दिन होगा
चेन्नई सुपर किंग्स का कारवां अब लखनऊ जाएगा. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी. 14 अप्रैल को इस धमाकेदार मुकाबले का आयोजन होगा. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इसकी मेजबानी करने वाला है. अंक तालिका में सीएसके इस समय नौवें पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार
ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार-बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी', हार के बावजूद नहीं टूटा धोनी का हौसला, आने वाले मैचों का बताया गेम प्लान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs GT मैच में आप इन्हें बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी