SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार

SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स 12 अप्रैल को आमने-सामने होगी. इस मैच में SRH के 3 बल्लेबाज पंजाब के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 explosive batters of srh can spoil the party of punjab kings in SRH vs PBKS contest

SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार Photograph: (X)

SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर होने वाली है. हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है. लगातार 4 हार से सनराइजर्स के हौसले पस्त होंगे.

Advertisment

वहीं पंजाब इस समय विजय रथ पर सवार है. हालांकि उन्हें हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों से सतर्क रहना होगा. पिछले कुछ मैचों से भले ही इनका बल्ला शांत है, मगर ये तीनों किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं. 

ट्रेविस हेड

पिछले तीन मैचों से ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में वह पंजाब किंग्स के खिलाफ लय में आना चाहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने पहले दो मैचों में बेहतरीन पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 67 रन ठोकने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके बल्ले से 47 रन निकले. आईपीएल के पांच मैचों की इतनी ही पारियों में हेड ने कुल 148 रन जड़े हैं.

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा के लिए आईपीएल 2025 अब तक अच्छा नहीं गुजरा है. पहले पांच मैचों में उन्होंने 24, 6, 1, 2, 18 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उनके पास फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका रहेगा. यह मैच सनराइजर्स के होम ग्राउंड पर ही खेला जाएगा. अभिषेक यहां की परिस्थितियों से भली भांति वाकिफ हैं. पिछले सीजन में 24 वर्षीय बल्लेबाज ने यहां ढेरों रन बनाए थे.

ईशान किशन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन ने सनसनी मचा दी थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 का पहला शतक ठोका. ईशान ने इस मुकाबले में 47 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. हालांकि अगले 4 मैचों में उनके स्कोर 0, 2, 2, 17 रहे. पंजाब किंग्स के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी के ऊपर एक बार फिर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार-बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी', हार के बावजूद नहीं टूटा धोनी का हौसला, आने वाले मैचों का बताया गेम प्लान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH vs PBKS मैच में इन्हें बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, रिकॉर्ड हैं शानदार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs GT मैच में आप इन्हें बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी

SRH vs PBKS srh vs pbks live SRH vs PBKS live update Travis Head abhishek sharma
      
Advertisment