PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार-बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पहला मुकाबला काफी रोचक रहा. इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीत हासिल की. कप्तान शादाब खान ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी.

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पहला मुकाबला काफी रोचक रहा. इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीत हासिल की. कप्तान शादाब खान ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shadab Khans match winning performance helped islamabad win the first match of psl 2025

PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच Photograph: (X)

PSL 2025: बीते 11 अप्रैल को पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज हुआ. पहले मुकाबले में गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने लाहौर कलंदर्स खड़ी थी. शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए फ्लॉप रहे, शादाब पीएसएल 2025 में हिट साबित हो रहे हैं. इस्लामाबाद के कैप्टन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए. 

Advertisment

इस्लामाबाद की जीत

रावलपिंडी में खेले गए मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का स्कोर खड़ा किया. शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर 19.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. इसका श्रेय ऑलराउंडर शादाब खान को जाता है. पाकिस्तान के लेग ब्रेक बॉलर ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 

इसके जवाब में इस्लामाबाद ने 14 गेंदें रहते दो विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. उनकी ओर से कॉलिन मुनरो ने सबसे अधिक 59 रन ठोके. वहीं सलमान आगा ने भी 34 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 जड़े.

शादाब खान चमके

पिछले कुछ समय से शादाब खान का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तानी स्पिनर ने 5 पारियों में महज एक विकेट चटकाया. यही वजह है कि 26 वर्षीय खिलाड़ी टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. हालांकि पीएसएल 2025 के पहले मुकाबले में वह अपना जादू चलाने में कामयाब रहे. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 3.2 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके.

अंक तालिका में हाल

लाहौर कलंदर्स के खिलाफ जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दो अंक हासिल कर लिए. इसी के साथ अंक तालिका में शादाब खान की टीम का खाता खुल चुका है. दूसरे मैच में वह बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी के विरुद्ध खेलने उतरेगी. 14 अप्रैल को रावलपिंडी इस मैच की मेजबानी करेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी', हार के बावजूद नहीं टूटा धोनी का हौसला, आने वाले मैचों का बताया गेम प्लान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH vs PBKS मैच में इन्हें बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, रिकॉर्ड हैं शानदार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: CSK पर जीत के बाद KKR की टॉप 4 में एंट्री, पंजाब बाहर, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास?

psl Pakistan Cricket Shadab Khan islamabad united PSL 2025
      
Advertisment