IPL 2025: आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली सोमवार 31 मार्च को एक स्पेशल प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे. इस कार्यक्रम का नाम जॉनी वॉकर लिस्ट इवेंट है. मुंबई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कोहली को गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था. यहां उनसे अपने शानदार करियर पर प्रकाश डालने के लिए कहा गया. इसके जवाब में उन्होंने जो कहा, वह फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
खास कार्यक्रम में पहुंचे कोहली
IPL 2025 के दौरान विराट कोहली आरसीबी का कैम्प छोड़ एक स्पेशल इवेंट में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें व वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. मुंबई में हुए जॉनी वॉकर लिस्ट इवेंट में विराट के अलावा भारत की दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल भी मौजूद रहीं. इन दोनों को गेस्ट के तौर पर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया गया था.
शानदार करियर पर कही ये बात
जॉनी वॉकर लिस्ट इवेंट में विराट कोहली को स्टेज पर आमंत्रित किया गया. साथ ही कार्यक्रम की एंकर ने दिग्गज क्रिकेटर से कुछ सवाल किए. इनमें से एक सवाल था, "विराट, आप अपने करियर को एक शब्द में बयां करें?" इस प्रश्न के उत्तर में कोहली का कहना था,
"सपने का सच होना. मैं एक शब्द में इसे बयां नहीं कर सकता. सच कहूं तो ये किसी ख्वाब के पूरे होने की तरह ही है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंच सकूंगा."
इस दिन मैदान पर खेलते दिखेंगे
विराट कोहली आईपीएल 2025 में अब 2 अप्रैल को खेलते हुए दिखेंगे. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है. बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. शाम 7.30 बजे से इसकी शुरुआत होगी. आरसीबी टूर्नामेंट में पहली बार कोई मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दो मैचों में लगातार 2 बार रन आउट हो चुके हैं ये खिलाड़ी, एक बार तो बिना कोई बॉल खेले ही लौटे पवेलियन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 2 खिलाड़ी 300 के स्ट्राइक रेट से कर रहे हैं बल्लेबाजी, आईपीएल 2025 में गेंदबाजों का किया बुरा हाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले दो मैचों में लुटाए 109 रन, CSK के खिलाफ आर्चर का शानदार कमबैक, महज 13 रन देकर चटकाया एक विकेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ठीक ठाक रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन, तीन मैचों में कुल इतने रन ठोके