/newsnation/media/media_files/2025/03/27/SDI3hO2k1yZhyLwMsbyv.jpg)
IPL 2025: लोकप्रियता के मामले में एमएस धोनी से भी आगे निकले विराट कोहली, ये आंकड़े दे रहे हैं इसकी गवाही Photograph: (X)
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जल्द आईपीएल 2025 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे. इनकी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होने वाली है. तमाम फैंस को इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहेगा. सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही हैं. इस दौरान धोनी की तुलना में कोहली के लिए प्रशंसकों में अधिक क्रेज देखने को मिला.
सीएसके और आरसीबी की जल्द टक्कर
IPL 2025 के तहत 28 मार्च को सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. दोनों टीमें 18वें संस्करण का पहला मैच जीत चुकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स को पराजित किया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रही थी. ऐसे में दोनों जीत के रथ पर सवार हैं.
धोनी की तुलना में कोहली का क्रेज अधिक
CSK vs RCB मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. पिछले सीजन में जब ये दोनों टीमें टकराई थी, तब एक रोमांचक मैच देखने को मिला था. आरसीबी ने सीएसके को हराकर उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था. आगामी मैच में एक बार फिर धोनी और कोहली पर नजरें रहेंगी.
पिछले 24 घंटों में भारत में 55 प्रतिशत लोगों ने सोशल मीडिया पर विराट के बारे में चर्चा की है. वहीं माही के हिस्से में बाकी 45 प्रतिशत लोग आए. ये दर्शाता है कि चेन्नई के दिग्गज की तुलना में आरसीबी के सुपरस्टार अधिक चर्चित हैं.
कुछ ऐसे हैं दोनों दिग्गजों के आंकड़े
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में कुल 265 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके नाम 5243 रन दर्ज है. दूसरी ओर विराट कोहली ने 253 मैच खेलकर 8063 रन बनाए हैं. ये दोनों स्टार क्रिकेटर टूर्नामेंट के पहले संस्करण से खेलते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो गरीब ही ठीक था' रिंकू सिंह के ऊपर फैंस का तीखा प्रहार, एक मैच में फ्लॉप होने पर सुनने को मिली खरी खोटी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान के तौर पर रियान पराग के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज, कोई भी खिलाड़ी इसे नहीं चाहेगा तोड़ना
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर होंगे मोईन अली? सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने मैचों के लिए बाहर हुए हैं सुनील नरेन? KKR के स्टार ऑलराउंडर की सेहत पर ये है अपडेट