/newsnation/media/media_files/2025/03/15/lWfR5WAb5CrDRMWgierZ.jpg)
Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल (Image-X )
Virat Kohli reached Bengaluru to join RCB for IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने के बाद अब पूरी तरह से आईपीएल मोड में आ चुके हैं. विराट ने आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी कैंप ज्वाइन कर ली है. आरसीबी से जुड़ने से पहले का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट का डैशिंग लुक हुआ वायरल
विराट कोहली जब आरसीबी से जुड़ने के लिए बेंगलुरु पहुंचे तो उनका जो लुक था वो काफी डैशिंग था. ब्लैक शर्ट, चश्मा और ग्रे पैंट में विराट बेहद आकर्षक लग रहे थे. वे अपने स्टाफ के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे लेकिन उनके लिए कैमरे में कैद करने से वहां मौजूद पेपराजी नहीं चुके और अब उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
King Kohli at his den in Bengaluru. 🐐pic.twitter.com/ufmRDZGgms
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025
फिर वही चुनौती
विराट कोहली 2008 से आरसीबी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 10 साल टीम की कप्तानी भी की थी. 2022 में उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अब वे बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं लेकिन अगर विराट टीम में हैं तो सारी रणनीति उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है. ऐसा हम पिछले सालों में देख चुके हैं. 3 फाइनल खेलने के बाद भी आरसीबी पिछले 17 सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. विराट के लिए आरसीबी को पहला खिताब दिलाने की चुनौती इस बार भी रहेगी. पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में पहुंची थी.
शीर्ष पर विराट
बल्लेबाजी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस तरह विराट कोहली का कोई मुकाबला नहीं है. उसी तरह आईपीएल में भी वे शीर्ष पर कायम हैं. वे आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 2008 से लगातार आरसीबी के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले 17 सीजन में 252 मैचों की 244 पारियों में 8 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 8004 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH के लिए खुशखबरी, यो यो टेस्ट क्लियर कर टीम से जुड़ने के तैयार है ये घाकड़ ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy: इंटरेस्ट है फिर क्यों टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वरुण चक्रवर्ती, खुद बताई वजह
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया