Rohit Sharma: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर सवाल खड़ा हो गया था. इंग्लैंड दौरे पर वे जाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस था. अब ये संशय खत्म हो गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma backed by BCCI to captain in England Test series

Rohit Sharma: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया (Image-X )

Rohit Sharma: मेहनत के बाद मिलने वाली सफलता इंसान की तकदीर बदल देती है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऐसा ही हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार और फिर ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवाने वाले रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर बतौर खिलाड़ी या कप्तान जाएंगे या नहीं इस पर संशय था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत ने इस सवाल का जवाब दे दिया है. रोहित एक कप्तान के तौर पर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे. 

Advertisment

BCCI का मिला समर्थन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की असफलता के बाद रिपोर्ट्स आई थी कि बीसीसीआई ने रोहित को टेस्ट करियर पर विचार करने की सलाह दी है साथ ही इंग्लैंड दौर पर किसी दूसरे या फिर बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता के बाद यही बीसीसीआई अब कप्तान के समर्थन में आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई रोहित को बतौर कप्तान इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भेजना चाहती है. बोर्ड का मानना है इंग्लैंड में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए फिलहाल रोहित से बेहतर कोई नहीं है. 

रोहित ने भी खेलने की इच्छा जताई थी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेशक रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बल्लेबाज असफल रहे थे और आलोचनाओं का सामना किया था लेकिन उन्होंने कभी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की बात नहीं कही थी. रोहित ने कहा था कि, उन्हें लगता है कि वे अभी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं और वे आगे भी खेलेंगे. अब जबकि उन्हें बोर्ड का समर्थन भी मिल गया है तो अब इंग्लैंड दौरे पर उनकी बैटिंग और कप्तानी का जलवा देखने को मिलेगा.

कब खेली जानी है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लेकर 4 अगस्त के बीच खेली जानी है. पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक हेंडिग्ले में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मेनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें-  Varun Chakaravarthy: 'भारत मत आना', चैंपियंस ट्रॉफी में यादगार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को मिली थी धमकी

ENG vs IND Test cricket news in hindi Rohit Sharma latest cricket news in hindi rohit sharma news in hindi england test series
      
Advertisment