Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी स्टार बनकर उभरे हैं. वरुण की गेंद का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि टी 20 के बाद वनडे फॉर्मेट में भी वरुण धूम मचा रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका अहम रही है. अब वे भारत के नए स्टार हैं. लेकिन एक ऐसा भी दौर था जब उन्हें भारत न आने की धमकी दी गई थी.
टी 20 विश्व कप 2021 के बाद मिली थी धमकी
वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन टी 20 विश्व कप 2021 में बेहद खराब रहा था और इसकी वजह से उन्हें धमकी मिली थी. कुछ लोग उनके घर तक धमकी देने पहुंच गए थे. वरुण ने कहा, '2021 विश्व कप के बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए. मुझे भारत न आने की धमकी मिल रही थी. ये भी कहा गया था अगर तुम कोशिश करोगे तो भी नहीं आ पाओगे. मैं जब घर लौटा तो मुझे ढूंढ़ा जा रह था और इस वजह से मुझे छिप कर रहना पड़ रहा था.'
मैं डिप्रेशन में चला गया था
वरुण ने कहा कि टी 20 विश्व कप 2021 के बाद अपने साथ हुए इस बर्ताव के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की चिंता सता रही थी कि वह टीम के लिए काम नहीं आ सका. यह मेरे लिए एक बुरा समय था. मैं डिप्रेशन में था क्योंकि मुझे लगा कि मैं विश्व कप के लिए चुने जाने के बाद न्याय नहीं कर पा रहा हूं. मुझे एक भी विकेट न ले पाने का अफसोस था. बता दें कि दुबई में खेले उस विश्व कप में वरुण 1 भी विकेट नहीं ले सके थे. इस वजह से अगले 3 साल तक वे टीम से बाहर रहे.'
कड़ी मेहनत के बाद वापसी
टी 20 विश्व कप 2021 से पहले वरुण को मिस्ट्री स्पिनर माना जाता था लेकिन असफलता ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अगले 3 साल तक वे टीम से बाहर रहे. इस दौरान वापसी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद चयनकर्ताओं की नजर उनपर पड़ी और फिर उन्हें पहले टी 20 और फिर वनडे में जगह मिली. अब वरुण टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में शमी और वरुण भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे. दोनों ने 9-9 विकेट लिए थे. वरुण 3 मैच में ही 9 विकेट लिए थे. अब वे IPL में केकेआर के लिए खेलते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- LSG कैंप में नगाड़ा बजाकर होली का जश्न मनाते दिखे रवि बिश्नोई, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL: पिछले 17 सीजन में कई बार चैंपियन बनी ये टीम, लेकिन किसी गेंदबाज ने नहीं जीता है पर्पल कैप का खिताब
ये भी पढ़ें- Inzamam-ul-Haq: इंजमाम-उल-हक ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, BCCI के खिलाफ क्या बोले पूर्व पाकिस्तान कप्तान?
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो