New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/14/p2z7x9Nhf3TCNdoDXhys.jpg)
LSG कैंप में नगाड़ा बजाकर होली का जश्न मनाते दिखे रवि बिश्नोई, देखें वीडियो (Image-X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
LSG कैंप में नगाड़ा बजाकर होली का जश्न मनाते दिखे रवि बिश्नोई, देखें वीडियो (Image-X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमें अपना कैंप लगा चुकी हैं. दुनियाभर के खिलाड़ी कैंपों में पहुंच रहे हैं और अगले सीजन की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन कैंप में शामिल खिलाड़ियों के लिए होली एक जश्न का मौका लेकर आई. सभी टीमों के सोशल मीडिया हैंडल से खिलाड़ियों की होली खेलते हुए रोमांचक तस्वीरें सामने आ रही हैं. एलएसजी ने भी रवि बिश्नोई की एक वीडियो पोस्ट की है जो वायरल हो रही है.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने सोशल मीडिया पेज से एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में रवि बिश्नोई नगाड़ा बजाते हुए होली का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. बिश्नोई नगाड़ा बजाते हुए और डांस करते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Bishi bhai ke aane ki khushi me dhol bajao oyee 😂 pic.twitter.com/LLvn4XTbmK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 14, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप का नजारा काफी रोमांचक दिखा. टीम और मैनेजमेंट के खिलाड़ी होली के रंगे में रंगे दिखे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भी होली खेली. निकोलस पूरन ने भी ऋषभ पंत के साथ पूरी मस्ती में होली खेली.
From our rang biranga world to yours 💙 pic.twitter.com/bEQVWKhfXW
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 14, 2025
सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स ने भी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. उनका कुर्ता गुलाबी हो चुका है. पराग के ऊपर बाल्टी भरकर गुलाल डालते हुए दिखता है. दूसरा उन्हें पानी से भिगो देता है. इसके बाद रियान पराग ने होली के मशहूर गाने 'होलिया में उड़े रे गुलाल' गाने पर जमकर ठुमके लगाए.
How were you celebrating today? 😂💗 pic.twitter.com/jtp8yF7K6z
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 14, 2025
ये भी पढ़ें- IPL: पिछले 17 सीजन में कई बार चैंपियन बनी ये टीम, लेकिन किसी गेंदबाज ने नहीं जीता है पर्पल कैप का खिताब
ये भी पढ़ें- Inzamam-ul-Haq: इंजमाम-उल-हक ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, BCCI के खिलाफ क्या बोले पूर्व पाकिस्तान कप्तान?
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'बधाई हो बापू', दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को केएल राहुल ने दी शुभकामना