Inzamam-ul-Haq: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वेन्यू के रुप में दुबई का चयन किया था. टीम इंडिया फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन बनी थी. भारत का दुबई में खेलना और चैंपियन बनना पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को रास नहीं आया है और इसमें सबसे प्रमुख नाम टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का है. इंजमाम लगातार भारतीय टीम और बीसीसीआई के विरोध में बयान दे रहे हैं.
इंजमाम ने फिर उगला जहर
पाकिस्तान की टी 20 लीग पीएसएल और भारत की टी 20 लीग आईपीएल अक्सर एक ही समय में खेली जाती है. 2025 में भी दोनों लीग का समय एक ही है. आईपीएल में पैसा और एक्सपोजर ज्यादा है इसलिए दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग को प्राथमिकता देते हैं. पीएसएल इस वजह से बड़े खिलाड़ियोें की कमी से जूझता रहता है. अब इस मुद्दे पर इंजमाम उल हक ने अपनी जबान खोली है और बीसीसीआई के खिलाफ दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स से एकजुट होने की अपील की है.
पूर्व पाक कप्तान ने क्या कहा?
इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर कहा है कि, दुनिया के दूसरे क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से रोक लगा देनी चाहिए. बीसीसीआई भी अपने सक्रिय क्रिकेटर्स को दूसरे लीग में खेलने के लिए नहीं भेजती फिर दूसरे बोर्ड भी यही करें. अगर बोर्ड अपने खिलाड़ी को आईपीएल के लिए नहीं भेजेंगे तो फिर उसकी अहमियत कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ी, सबसे अहम खिलाड़ी शुरुआती मैचों से हुआ बाहर
गावस्कर पर भी बोले थे इंजमाम
इंजमाम उल हक कुछ समय पूर्व सुनील गावस्कर पर भी बोले थे. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद गावस्कर ने कड़ा बयान दिया था. गावस्कर ने कहा था कि, पाकिस्तान की जो मौजूदा टीम है उसे भारत की बी टीम हरा देगी. ये बयान इंजमाम को अच्छी नहीं लगी थी. उन्होंने कहा कि, गावस्कर बड़े हैं, हम उनकी इज्जत करते हैं लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले शब्दों का चयन सोच कर करें.
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'बधाई हो बापू', दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को केएल राहुल ने दी शुभकामना
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: रोहित-विराट-वरुण-राहुल नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत इस खिलाड़ी की वजह से मिली, दिनेश कार्तिक का बयान