Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. टूर्नामेंट के इस विजयी सफर में टीम इंडिया के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया था. यही वजह रही कि टीम ने बिना कोई मैच गंवाए टूर्नामेंट जीता. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा सभी ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया. लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इन खिलाड़ियों के नहीं बल्कि मीडिल ऑर्डर के एक बल्लेबाज को भारत के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मानते हैं.
भारत के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहा ये खिलाड़ी
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि, 'भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में स्कवॉड में शामिल सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई लेकिन अगर इस टीम से कोई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहा तो वो हैं श्रेयस अय्यर. अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की.'
रोहित शर्मा ने भी की थी तारीफ
श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी टिप्पणी की थी और उन्हें साइलेंट विनर बताया था. रोहित ने हर मैच में अहम मौकों पर अय्यर द्वारा खेली गई पारी की तारीफ की थी. रोहित की इस तारीफ से टीम में श्रेयस की अहमियत का अंदाजा लगता है.
ऐसा रहा प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर वनडे में चौथे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं. वनडे विश्व कप 2023 में भी श्रेयस ने 530 रन बनाए थे. विराट और रोहित के बाद वे भारत के श्रेष्ठ स्कोरर रहे थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हर मैच में श्रेयस जब बैटिंग के लिए आए भारत मुश्किल में ही था लेकिन इस खिलाड़ी ने हर बार टीम को संकट से निकाला और जीत की राह दिखाई. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने 5 मैच में 243 रन बनाए और रचिन रवींद्र के बाद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG के लिए आई खुशखबरी, फिट हुआ इंजर्ड खिलाड़ी, Champions trophy से रहा था बाहर
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत की जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, प्रदर्शन से आलोचकों को दिया करारा जवाब
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस में अब दिखेगा असली मुंबईया अंदाज, टीम ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को बनाया 'स्पिरिट कोच', लांच किया टीम का 'फैब 5'
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 साल बाद फिर से एक ही टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी, विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ी