IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले एलएसजी के लिए बड़ी खबर आई है. टीम का एक दिग्गज ऑलराउंडर जो इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं रहा था. उसे आईपीएल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. इस खिलाड़ी के खेलने से एलएसजी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजबूत होगी.
फिट हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर
आईपीएल 2025 में मिशेल मार्श खेल पाएंगे या नहीं इसे लेकर एलएसजी की चिंता बढ़ती जा रही थी. क्योंकि इंजरी की वजह से मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे. लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्श को आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी गई है और वे जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं. हालांकि खबरों के अनुसार वे सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे लेकिन टूर्नामेंट 2 महीने लंबा होता है तो संभव है कि आखिरी चरण में वे बतौर गेंदबाजी करते दिखें.
मेगा ऑक्शन में टीम ने खरीदा था
मिशले मार्श पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी से पहले डीसी ने मार्श को रिलीज कर दिया था. मार्श दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ साथ दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अकेले दम टीम को मैच जीताने की क्षमता रखते हैं. उनकी इसी क्षमता को देखते हुए एलएसजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 3 युवा खिलाड़ी
ऐसा है आईपीएल करियर
मार्श आईपीएल में लंबे समय से खेल रहे हैं. वे 2011 से 2013 तक पुणे वॉरियर्स, 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2022-2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. मार्श ने अबतक खेले 42 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 665 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए मार्श बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में डेब्यू कर सकते हैं ये 5 विदेशी खिलाड़ी, पहली बार इस लीग में हुए हैं शामिल
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, किसके नाम रहा सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'थैंक्यू पाकिस्तान', पहली बार पड़ोसी देश के लिए आई अच्छी खबर, ICC ने दिल खोलकर की तारीफ