/newsnation/media/media_files/2025/03/13/B4o2B3hHqxvrDzOLHMug.jpg)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को बनाया 'स्पिरिट कोच', लांच किया टीम का 'फैब 5' (Image-X )
Mumbai Indians, IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है. टीम 5 बार खिताब जीत चुकी है. आईपीएल 2024 में एमआई हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरी थी लेकिन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टीम अंकतालिका में आखिरी नंबर पर रही थी. उस सीजन को भुलाते हुए आईपीएल 2025 में टीम नई शुरूआत को तैयार है और इसके लिए नए नए प्रयोग कर रही है जिससे टीम के खिलाड़ियों में एकता बढ़े और नई उर्जा का संचार हो. अगले सीजन की शुरूआत से ठीक 10 दिन पहले एमआई ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को अपना स्पिरिट कोच बनाया है.
दिग्गज अभिनेता बना स्पिरिट कोच
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जॉकी श्रॉफ को अपना नया स्पिरिट कोच बनाया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में जैकी टीम का अपने अंदाज में उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं. जैकी श्रॉफ मुंबई से ही संबंध रखते हैं और उनके बोलने रहने का अंदाज एकदम मुंबई वाला है. इसलिए उनके टीम से जुड़ने के बाद उनकी बोली और डायलॉग का प्रभाव खिलाड़ियों पर पड़ने वाला है. श्रॉफ काफी समय से पर्यावरण के लिए भी काम कर रहे हैं और इस वीडियो में भी उनके हाथ में छोटा पौधा दिखाई दे रहा है.
🚨 NEW SPIRIT COACH FOR MUMBAI INDIANS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2025
- He is introducing the Fabulous 5 of MI franchise. 🔥pic.twitter.com/waA2CSPjZH
टीम ने लांच किया 'फैब 5'
अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही फैब 4 या फैब 5 का चलन सुना गया है. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले टीम ने अपना फैब 5 लांच किया है. टीम के सबसे पुराने और बड़े खिलाड़ियों को इसमें रखा गया है और अलग अलग नाम दिया गया है. फैब 5 में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा हैं. ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से टीम के साथ बने हुए हैं.
दिया ये नाम
फैब 5 के खिलाड़ियों को वही नाम दिया गया है जो स्पिरिट कोच जैकी श्रॉफ का फिल्मों रहा है या फिर उनके डायलॉग वैसे रहे हैं. हार्दिक पांड्या को भाई, सूर्या को दादा, बुमराह को बॉस, तिलक को बंटी और रोहित शर्मा को भिडू नाम दिया गया है. भिडू श्रॉफ द्वारा बोले जाने वाला सबसे लोकप्रिय शब्द है.
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: एकदम ऋषभ पंत की तरह दिखते हैं उनके बहनोई, देखें वायरल तस्वीर