/newsnation/media/media_files/2025/03/13/87dfDEuMsUi3k390OFlC.jpg)
Rishabh Pant: एकदम ऋषभ पंत की तरह दिखते हैं उनके बहनोई, देखें वायरल तस्वीर (Image-X )
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में हुई. शादी से जुड़े रस्म मंगलवार और बुधवार को संपन्न हुए. इस शादी में क्रिकेट के साथ साथ अन्य क्षेत्रों से लोग भी उपस्थित थे. लेकिन शादी से आई एक तस्वीर पर फैंस की निगाह टिक गई है और ये तस्वीर वायरल हो रही है.
एक जैसे हैं पंत और उनके बहनोई
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी के बाद जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसमें उनके बहनोई अंकित एकदम उनकी तरह ही दिख रहे हैं. ऐसा बहुत कम होता है कि किसी दूसरे घर का लड़का जिसका रिश्ता आपके यहां जुड़ रहा है वो बिल्कुल आपके जैसा ही हो. पंत के मामले में ऐसा ही हुआ है. सोशल मीडिया पर भी फैंस लिख रहे हैं कि पंत के बहनोई बिल्कुल उनकी तरह ही दिख रहे हैं.
Rishabh Pant at his sister's wedding. ❤️ pic.twitter.com/eXmpJFhm3J
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 13, 2025
The groom looks more like Rishabh Pant than his sister if Rishabh was less chubby.
— Aanshul Sadaria (@AanshulSadaria) March 13, 2025
ये बड़े क्रिकेटर हुए शामिल
ऋषभ पंत की बहन की शादी में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम शामिल थे. इनमें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम प्रमुख है. ऐसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर आई है जिसमें धोनी और रैना डांस करते और गाना गाते हुए दिखे हैं.
2024 में हुई थी सगाई
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की सगाई अंकित चौधरी से जनवरी 2024 में हुई थी. दोनों पिछले 9 साल से रिश्ते में हैं. अंकित पेशे से बिजनेसमैन हैं. वहीं साक्षी ने यूके से पढ़ाई की है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. शादी की वीडियोज और तस्वीरों में भी साक्षी और अंकित एक दूसरे के साथ काफी अच्छे और खुश दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: जिससे उम्मीद थी उसी ने डुबोई टीम की लुटिया, ये रहे चैंपियंस ट्रॉफी के 3 सुपर फ्लॉप बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'थैंक्यू पाकिस्तान', पहली बार पड़ोसी देश के लिए आई अच्छी खबर, ICC ने दिल खोलकर की तारीफ