/newsnation/media/media_files/2025/03/13/oldQCVgpSXgo9tafEqfj.jpg)
IPL 2025: बैसाखी पर चलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंग राहुल द्रविड़ (Image-X )
IPL 2025: राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम में 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है. खिलाड़ी के रुप में अपने करियर के दौरान टीम इंडिया जब भी मुश्किल में होती थी राहुल द्रविड़ चट्टान की तरह विपक्षी टीम के सामने खड़े हो जाते थे और अपनी टीम को मुश्किल से निकालते थे. वक्त के साथ द्रविड़ का रोल बदल गया है लेकिन उनकी चट्टानी ताकत और दृढ़ इच्छा शक्ति वैसी ही है. इसका नजारा राजस्थान रॉयल्स कैंप के दौरान दिखा.
बैसाखी पर चलते हुए दे रहे ट्रेनिंग
राहुल द्रविड़ अपने होम टाउन में क्रिकेट खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे. उनके बाएं पैर में इंजरी हो गई है. इंजरी गंभीर है और इस वजह से उन्हें बैसाखी के सहारे चलना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में शायद ही कोई अपने बेड से उठने की हिम्मत करेगा लेकिन द्रविड़ तो द्रविड़ हैं. द वॉल वाली अपनी ख्याति के अनुसार वे बैसाखी के सहारे ही आरआर कैंप पहुंच गए हैं और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते दिखाई दे रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rahul Dravid got injured while playing cricket at his home town but he has arrived in Rajasthan to look after the progress of his team for IPL 2025.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2025
- A BIG SALUTE TO THE WALL 🙇 pic.twitter.com/bSqaYQ4BRT
जायसवाल को बताई बारीकियां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे ही ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे हैं. वे एक तरफ जहां खिलाड़ियों से मिलते दिखे वहीं फिल्ड में जाकर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बारीकियां समझाते हुए दिखे. राहुल द्रविड़ की इस वीडियो के आने के बाद क्रिकेट फैंस उनकी हिम्मत और काम के प्रति समर्पण को सलाम कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि ऐसा कोच कहां मिलेगा जो खुद की समस्या भूलकर मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए खड़ा है.
विश्व कप के बाद थामा आरआर का हाथ
राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को टी 20 विश्व कप जीताने के बाद आईपीएल का रुख किया था. वे राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए थे. टीम के साथ ये उनकी दूसरी पारी है. वे इस टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: जिससे उम्मीद थी उसी ने डुबोई टीम की लुटिया, ये रहे चैंपियंस ट्रॉफी के 3 सुपर फ्लॉप बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'थैंक्यू पाकिस्तान', पहली बार पड़ोसी देश के लिए आई अच्छी खबर, ICC ने दिल खोलकर की तारीफ