IPL 2025: राहुल द्रविड़ की हिम्मत को सलाम, बैसाखी पर चलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंग, कहां मिलेगा ऐसा कोच, देखें वीडियो

IPL 2025: अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीताने वाले राहुल द्रविड़ की एंट्री आईपीएल में हो चुकी है. वे राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं. लेकिन सीजन शुरु होने से पहले वे इंजर्ड हो गए हैं इस वजह से टीम की मुश्किल बढ़ गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025  Salute to Rahul Dravid's courage training Rajasthan Royals players while walking on crutches rarest coach

IPL 2025: बैसाखी पर चलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंग राहुल द्रविड़ (Image-X )

IPL 2025: राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम में 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है. खिलाड़ी के रुप में अपने करियर के दौरान टीम इंडिया जब भी मुश्किल में होती थी राहुल द्रविड़ चट्टान की तरह विपक्षी टीम के सामने खड़े हो जाते थे और अपनी टीम को मुश्किल से निकालते थे. वक्त के साथ द्रविड़ का रोल बदल गया है लेकिन उनकी चट्टानी ताकत और दृढ़ इच्छा शक्ति वैसी ही है. इसका नजारा राजस्थान रॉयल्स कैंप के दौरान दिखा. 

Advertisment

बैसाखी पर चलते हुए दे रहे ट्रेनिंग

राहुल द्रविड़ अपने होम टाउन में क्रिकेट खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे. उनके बाएं पैर में इंजरी हो गई है. इंजरी गंभीर है और इस वजह से उन्हें बैसाखी के सहारे चलना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में शायद ही कोई अपने बेड से उठने की हिम्मत करेगा लेकिन द्रविड़ तो द्रविड़ हैं. द वॉल वाली अपनी ख्याति के अनुसार वे बैसाखी के सहारे ही आरआर कैंप पहुंच गए हैं और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते दिखाई दे रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जायसवाल को बताई बारीकियां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे ही ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे हैं. वे एक तरफ जहां खिलाड़ियों से मिलते दिखे वहीं फिल्ड में जाकर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बारीकियां समझाते हुए दिखे. राहुल द्रविड़ की इस वीडियो के आने के बाद क्रिकेट फैंस उनकी हिम्मत और काम के प्रति समर्पण को सलाम कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि ऐसा कोच कहां मिलेगा जो खुद की समस्या भूलकर मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए खड़ा है. 

विश्व कप के बाद थामा आरआर का हाथ

राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को टी 20 विश्व कप जीताने के बाद आईपीएल का रुख किया था. वे राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए थे. टीम के साथ ये उनकी दूसरी पारी है. वे इस टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: जिससे उम्मीद थी उसी ने डुबोई टीम की लुटिया, ये रहे चैंपियंस ट्रॉफी के 3 सुपर फ्लॉप बल्लेबाज

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: एक और संन्यास, स्मिथ और रहीम के बाद 18 के अंतरराष्ट्रीय करियर को इस दिग्गज ने बोल दिया 'गुड बाय'

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, किसके नाम रहा सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'थैंक्यू पाकिस्तान', पहली बार पड़ोसी देश के लिए आई अच्छी खबर, ICC ने दिल खोलकर की तारीफ

Rahul Dravid IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rajasthan-royals Rahul Dravid News in Hindi
      
      
Advertisment