Champions Trophy 2025: भारत की जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, प्रदर्शन से आलोचकों को दिया करारा जवाब

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत में तीन ऐसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह कर दिया बंद .

author-image
Anurag Tiwari
New Update
champions trophy 2025 india top 3 players performance analysis

भारत की जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, प्रदर्शन से आलोचकों को दिया करारा जवाब Photograph: (Social Media)

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीत लिया. पूरे टूर्नामेंट में भारत की टीम अजेय रही और किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दमदार खेल दिखाया और कई खिलाड़ियों ने अपनी उपयोगिता साबित की. खासतौर पर तीन ऐसे खिलाड़ी, जिन पर टूर्नामेंट से पहले सवाल उठ रहे थे, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. इन तीनों खिलाड़ियों ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा. वह पिछले कुछ समय से टीम से बाहर थे. उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की और बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया कि वह बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे. उन्होंने 48.60 की औसत से रन बनाने के साथ दो अर्धशतक भी लगाए और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला. उनकी पारी भारत के लिए काफी अहम साबित हुई और इसी के साथ आलोचकों को अन्होने जवाब भी दे दिया.

विराट कोहली 

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट और उनकी बल्लेबाजी को लेकर पिछले कुछ समय से कई सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने अनुभव और क्लास का शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने 5 पारियों में 218 रन बनाए और 54.50 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतक जड़ा और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाने में मदद की. 

केएल राहुल 

केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना हो रही थी. उनकी फॉर्म  पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन राहुल ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग और बैटिंग से सभी को गलत साबित कर दिया. उन्होंने 4 पारियों में 140 रन बनाए और सेमीफाइनल व फाइनल में नाबाद पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

भारत की इस ऐतिहासिक जीत में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल का योगदान बेहद खास रहा. इन तीनों ने दिखा दिया कि जब टीम को उनकी जरूरत होती है, तो वे अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, किसके नाम रहा सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'थैंक्यू पाकिस्तान', पहली बार पड़ोसी देश के लिए आई अच्छी खबर, ICC ने दिल खोलकर की तारीफ

 

 

 

Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 India in Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 final ICC Champions Trophy 2025 News
      
      
Advertisment