Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो

Sachin Tendulkar: रंगो का त्योहार होली देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. क्रिकेटर भी होली खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sachin Tendulkar plays holi with Yuvraj Singh watch video

Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो (Image-X)

Sachin Tendulkar plays holi with Yuvraj Singh: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्या आम और क्या खास सभी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. भारत में इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेली जा रही है. इसमें भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं और इस टीम में युवराज सिंह भी हैं. होली के दिन सचिन युवराज के साथ होली खेलते नजर आए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisment

सचिन ने युवराज को लगाया रंग

सचिन तेंदुलकर पूरी तरह होली के रंग में नजर आए. सचिन ने टीम होटल में ही होली खेली. वे टीम के सदस्यों के साथ युवराज सिंह के कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर उनपर रंग फेंका. सचिन ने इसकी वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है जो वायरल हो रही है. 

यूसुफ पठान के साथ भी खेली होली

सचिन सिर्फ युवराज ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर यूसुफ पठान के साथ भी वीडियो खेली. सचिन ने जो वीडियो शेयर की है उसमें यूसुफ बाल्टी में रंग भरकर वे सचिन पर डालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अंबाती रायडू भी दूसरे खिलाड़ियों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 9 भारतीय और 1 विदेशी कप्तान, सभी टीमों ने किए अपने कप्तानों का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा था युवराज का बल्ला

13 मार्च को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खाला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. मुकाबले में भारत के लिए युवराज सिंह ने अहम और सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'बधाई हो बापू', दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को केएल राहुल ने दी शुभकामना

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ी, सबसे अहम खिलाड़ी शुरुआती मैचों से हुआ बाहर

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: रोहित-विराट-वरुण-राहुल नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत इस खिलाड़ी की वजह से मिली, दिनेश कार्तिक का बयान

 

Yuvraj Singh Sachin tendulkar cricket news in hindi
      
Advertisment