IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले साल काफी निराशाजनक रहा था. टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी. आईपीएल 2025 में टीम का लक्ष्य प्रदर्शन में सुधार करना है लेकिन सीजन की शुरूआत से पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. सबसे अहम खिलाड़ी शुरूआती मैचों से बाहर हो गया है.
शुरूआती मैचों से बाहर हुआ खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस को आईपीएल की शुरूआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है. बैक इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी दूर रहे घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सीजन के कुछ शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे. वे अभी भी इंजरी से रिकवरी की प्रकिया से गुजर रहे हैं और सीजन के शुरुआती मैच खेलना उनके लिए संभव नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम से जुड़ सकते हैं.
हार्दिक को लेकर भी परेशानी
मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ जसप्रीत बुमराह का न होना ही परेशानी नहीं है बल्कि उसके कप्तान हार्दिक पांड्या भी पहले मैच का हिस्सा नहीं है. दरअसल, आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस पर धीमी ओवर रेट का जुर्माना लगा था और इसी वजह से कप्तान हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा था. देखना होगा कि सीजन के पहले मैच में मुंबई की कप्तानी कौन करता है. टीम के पास रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दो विकल्प हैं.
टीम के लिए चुनौती
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपना कप्तान बदला था. रोहित शर्मा की जगह कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी. हार्दिक की कप्तानी में टीम एकजुट नजर नहीं आई थी और इसका प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर नकारात्मक रुप से पड़ा था. टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी. आईपीएल 2025 के लिए टीम हार्दिक की कप्तानी में ही एकजुट नजर आ रही है. टीम के सभी बड़े खिलाड़ी एक दूसरे के साथ सामान्य नजर आ रहे हैं. ऐसे में टीम के लिए अब चुनौती आगामी सीजन में अपने प्रदर्शन में सुधार है. बता दें कि रोहित की कप्तानी में एमआई 5 बार चैंपियन रही है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 9 भारतीय और 1 विदेशी कप्तान, सभी टीमों ने किए अपने कप्तानों का ऐलान
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: रोहित-विराट-वरुण-राहुल नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत इस खिलाड़ी की वजह से मिली, दिनेश कार्तिक का बयान