IPL: पिछले 17 सीजन में कई बार चैंपियन बनी ये टीम, लेकिन किसी गेंदबाज ने नहीं जीता है पर्पल कैप का खिताब

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से खेली जा रही है. लीग में पहले सीजन से ही हिस्सा रही टीम कई बार खिताब तो जीत चुकी है लेकिन उसके किसी गेंदबाज ने पिछले 17 सीजन में कभी पर्पल कैप का खिताब नहीं जीता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
No bowler of 3 time IPL champion KKR has ever won Purple Cap title

IPL: पिछले 17 सीजन में कई बार चैंपियन बनी ये टीम, लेकिन किसी गेंदबाज ने नहीं जीता है पर्पल कैप का खिताब (Image-X)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. अक्सर ऐसा होता है कि चैंपियन बनने वाली टीम से ही कोई औरेंज कैप और पर्पल कैप का विजेता होता है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के खिलाड़ी भी पुरस्कार जीतते रहे हैं. लेकिन एक टीम ऐसी भी रही जो कई बार आईपीएल जीत चुकी है लेकिन उस टीम से पिछले 17 साल में कोई भी खिलाड़ी पर्पल कैप नहीं जीता है. बता दें कि सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को औरेंज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है. 

Advertisment

इस टीम के खिलाड़ी ने कभी नहीं जीता पर्पल कैप

केकेआर 2008 से आईपीएल का हिस्सा है. टीम 2012, 2014 और 2024 में चैंपियन रही है. इस टीम में हर सीजन में एक से बढ़कर एक गेंदबाज रहे हैं. उदाहरण के तौर पर पिछले सीजन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खेले थे. लेकिन इस टीम से कभी भी किसी गेंदबाज ने पिछले 17 सीजन में पर्पल कैप नहीं जीता है. रॉबिन उथप्पा ने 2014 में एक बार जरुर औरेंज कैप जीता था. उस सीजन केकेआर चैंपियन रही थी. 

3 गेंदबाजों ने 2-2 बार जीते पर्पल कैप

पिछले 17 सीजन में सिर्फ 3 गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 2-2 बार पर्पल कैप जीता है. सीएसके के ड्वेन ब्रावो ने 2013 और 2015 में, एसआरएच के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में, हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए 2021 में और पंजाब किंग्स के लिए 2024 में ये कारनामा किया था.  

पर्पल कैप विजेता गेंदबाजों की लिस्ट

  • 2008 में सोहेल तनवीर (RR) 11 मैच में 22 विकेट
  • 2009 में आरपी सिंह (DC) 16 मैच में 23 विकेट
  • 2010 में प्रज्ञान ओझा (DC) 16 मैच में 21 विकेट
  • 2011 में लसिथ मलिंगा (MI) 16 मैच में 28 विकेट
  • 2012 में मोर्ने मॉर्कल (DD) 16 मैच में 25 विकेट
  • 2013 ड्वेन ब्रावो (CSK) 18 मैच में 32 विकेट
  • 2014 मोहित शर्मा (CSK) 16 मैच 23 विकेट
  • 2015 ड्वेन ब्रावो (CSK) 16 मैच में 26 विकेट 
  • 2016 भुवनेश्वर कुमार (SRH) 17 मैच 23 विकेट
  • 2017 भुवनेश्वर कुमार (SRH) 14 मैच 26 विकेट
  • 2018 एंड्रयू टाई (KXIP) 14 मैच 24 विकेट
  • 2019 इमरान ताहिर (CSK) 17 मैच 26 विकेट
  • 2020 कगिसो रबाडा (DC) 17 मैच में 30 विकेट
  • 2021 हर्षल पटेल (RCB) 15 मैच में 32 विकेट
  • 2022 युजवेंद्र चहल (RR) 17 मैच में 27 विकेट
  • 2023 मोहम्मद शमी (GT) 17 मैच में 28 विकेट
  • 2024 हर्षल पटेल (PBKS) 14 मैच में 24 विकेट 

ये भी पढ़ें-  Inzamam-ul-Haq: इंजमाम-उल-हक ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, BCCI के खिलाफ क्या बोले पूर्व पाकिस्तान कप्तान?

ये भी पढ़ें-  Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'बधाई हो बापू', दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को केएल राहुल ने दी शुभकामना

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: रोहित-विराट-वरुण-राहुल नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत इस खिलाड़ी की वजह से मिली, दिनेश कार्तिक का बयान

kkr cricket news in hindi ipl ipl-news-in-hindi IPL Purple Cap title
      
Advertisment