/newsnation/media/media_files/2025/03/15/tOnuZCPBQxf31uke0wix.jpg)
Varun Chakaravarthy: इंटरेस्ट है फिर क्यों टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वरुण चक्रवर्ती, खुद बताई वजह (Image-X )
Varun Chakaravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाजी की नई सनसनी वरुण चक्रवर्ती ने टी 20 और वनडे में जितने भी मौके मिले हैं उसमें खुद को साबित करके दिखाया है और एक बड़े मैच विनर के रुप में उभरे हैं. वरुण टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं लेकिन इसके लिए अपनी गेंदबाजी को अनुकूल नहीं मानते और इससे संबंधित एक बड़ा बयान उन्होंने दिया है.
मेरी गेंदबाजी में है खामी
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वरुण एक बड़े स्टार के रुप में उभरे हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपनी मंशा जाहिर की है. वरुण ने कहा, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट में रुचि है लेकिन मेरी गेंदबाजी का जो स्टाईल है वो टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल नहीं है.' वरुण के इस बयान के मुताबिक वे अपनी गेंदबाजी को टेस्ट क्रिकेट की जरूरत की मुताबिक नहीं मानते हैं.
Varun Chakravarthy said, "I do have interest in Test cricket, but my bowling style doesn't suit Test cricket". (Gobinath YT). pic.twitter.com/JNMSPuFYqT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025
अबतक नहीं मिला है मौका
वरुण चक्रवर्ती को अबतक सबसे ज्यादा टी 20 और फिर वनडे क्रिकेट में देखा गया है. टी 20 में वे लंबे समय से केकेआर का हिस्सा हैं हर सीजन उनका प्रदर्शन प्रभावी रहता है. आईपीएल में प्रदर्शन के बाद ही 3 साल बाद 2024 में उन्होंने टी 20 में भारतीय टीम में वापसी की थी और फिर टी 20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे में जगह बनाई और इस फॉर्मेट में भी सफल रहे. देखना होगा कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कब मौका मिलता है.
ऐसा रहा करियर
वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी 20 में डेब्यू किया था. इसके बाद टी 20 विश्व कप 2021 में उन्हें मौका मिला लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद वे टीम से बाहर हो गए. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद 2024 में टी 20 में उनकी वापसी हुई और फिर 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. अबतक 4 वनडे में 10 और 18 टी 20 में 33 विकेट उन्होंने झटके हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया
ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy: 'भारत मत आना', चैंपियंस ट्रॉफी में यादगार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को मिली थी धमकी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में इन 3 गेंदबाजों ने 2-2 बार जीते हैं पर्पल कैप, इस बार सिर्फ 2 एक्शन में दिखेंगे